Naxal encounter in Sukma: दो जवान घायल, एक नक्सली के मारे जानें की खबर, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी है मुठभेड़

Naxal encounter in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 10:55 AM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 10:58 AM IST

Road Accident News. Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
  • जवनों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है।
  • इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं।

सुकमा: Naxal encounter in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवनों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चलते इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। सर्चिंग अभियान में DRG, CRPF और STF के जवान शामिल है।

यह भी पढ़ें: Owaisi On Operation Sindoor: एक गोरा वाइट हाउस में बैठकर सीजफायर का ऐलान करेगा… ये आपका नेशनलिज्म है? सदन में गरजे ओवैसी, सत्ता पक्ष के सांसदों की कर दी बोलती बंद

दो जवान घायल, एक नक्सली के मारे जाने की खबर

Naxal encounter in Sukma: जवान जब जंगल में सर्चिंग अभियान चला रहे थे उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किया गया है। IED की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। सुकमा जिले में चल रही मुठभेड़ पर SP और CRPF डीआईजी नजर बनाए हुए हैं।