IBC24 की खबर का बड़ा असर, आबकारी विभाग ने IP क्लब के रेस्टोरेंट-बार का लाइसेंस 7 दिन के लिए किया निरस्त
Excise department canceled license of restaurant-bar of IP Club
रायपुरः राजधानी रायपुर में एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। आबकारी विभाग ने IP क्लब के रेस्टोरेंट-बार का लाइसेंस 7 दिन के लिए निरस्त कर दिया है।
read more : अब रात को भी हो सकेगा शवों का पोस्टमॉर्टम, अंग्रेजों के समय बने इस नियम में मोदी सरकार ने किया बदलाव
दरअसल, बीतें दिनों नवा रायपुर में स्थित IP क्लब में देर रात तक शराब पार्टी चली थी। जिसका वीडियों भी सामने आया था। और 2 पक्षों में भारी विवाद भी हुआ था। इस मामले को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस अमला हरकत में आया।
read more : एक्टर राजकुमार राव ने अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ रचाई शादी, सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर कही ये बात
खबर दिखाए जाने के बाद जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आबकारी विभाग को लाइसेंस निरस्त करने पत्र लिखा था। जिसके बाद अब आबकारी विभाग ने IP क्लब का रेस्टोरेंट-बार का लाइसेंस 7 दिन के लिए निरस्त कर दिया है।

Facebook



