CG Nikay Chunav 2025 Voting Live Update : मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी, देखिए IBC24 पर पल-पल की महाकवरेज
CG Nikay Chunav 2025 Voting Live Update : मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी, देखिए IBC24 पर पल-पल की महाकवरेज
CG Nikay Chunav 2025 Voting Live Update
CG Nikay Chunav 2025 Voting Live Update : छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे खत्म हो चुकी है। वहीं अब एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं।
Hindi News And CG Nikay Chunav 2025 Voting Live Update : छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। जनता अपने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान कर रही है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से संपन्न हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा 16 महापौर प्रत्याशी और 306 पार्षद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दुर्ग नगर निगम में सिर्फ 2 महापौर प्रत्याशी हैं, जो इस चुनाव का सबसे कम आंकड़ा है। इस चुनाव में कुल 44 लाख 87 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खास बात यह है कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है, जिससे महिलाओं की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। मतदान के लिए 15 से ज्यादा दस्तावेज मान्य किए गए हैं। इसमें वोटर आईडी के अलावा फोटोयुक्त बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक दस्तावेजों में 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची और छात्र की पहचान पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे।
कितने प्रत्याशी हैं मैदान में?
इस चुनाव में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए कुल 2574 प्रत्याशी मैदान में हैं
- महापौर पद के लिए 79 उम्मीदवार
- अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार
- पार्षद पद के लिए 1889 उम्मीदवार
कब आएंगे नतीजे?
मतदान के बाद 15 फरवरी को मतगणना होगी, जिसके बाद यह तय होगा कि छत्तीसगढ़ के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में किसकी जीत होती है।
Hindi News And CG Nikay Chunav 2025 Voting Live Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं, जहां वे आज एआई (Artificial Intelligence) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में वे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। फ्रांस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें रात्रिभोज पर आमंत्रित किया, जहां दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। हमारे बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।”
मध्यप्रदेश में कैबिनेट की बैठक आज
Hindi News And CG Nikay Chunav 2025 Voting Live Update : मध्यप्रदेश में आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। सुबह 11:30 बजे से शुरू होने वाले इस बैठक में ग्लोबल इनवेस्टर सबमिट यानी GIS को लेकर चर्चा की जा सकती है। वहीं इससे संबंधित 8 नई पॉलिसी को मंजूरी मिल सकती है। इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी, एक जिला एक उत्पाद की नई पॉलिसी, पर्यटन और फिल्म टूरिज्म की नई पॉलिसी, मल्टी स्टोरी एरिया देने के लिए पॉलिसी, एमएसएमई मैं स्टाफ की ट्रेनिंग पर 15 हजार तक का इंसेंटिव, ब्रांडिंग और पेटेंट के लिए सब्सिडी समेत कई नई पॉलिसी का ऐलान हो सकता है।

Facebook



