पुलिस परिवार आंदोलन के दौरान रास्ता रोकने और बलवा करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

बलवा करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज! FIR registered against agitators who blocked way police family

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 06:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

delhi

रायपुर: FIR registered against agitators पुलिस परिवार आंदोलन के दौरान रास्ता रोकने और बलवा करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने रायपुर में रिंगरोड के कुशालपुर चौक पर चक्काजाम करने वाले नेताओं के खिलाफ चक्काजाम,बलवा और शासकीय कार्य में बाधा समेत शासकीय सेवक पर हमला करने की धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।

Read More: इन जिलों में 19 जनवरी तक बढ़ाई गई पाबंदियां, शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, ये सेवाएं टोटल लॉक

FIR registered against agitators बताया जा रहा है कि डीडी नगर थाना पुलिस ने देर रात राकेश यादव और अन्य के खिलाफ नेशनल हाईवे जाम करने और बलवा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। साथ ही करीब 1 घंटा रास्ता जाम करने के बाद रास्ते से हटने के लिए समझाईश देने गई महिला अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात आंदोलकारियो के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और शासकीय सेवक पर हमला करने की धाराओ में मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ने पुलिस परिवार आंदोलन के नेताओ उज्जवल दीवान.नवीन राय,जितेन्द्र जायसवाल और संजीव मिश्रा समेत 10 लोगो पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Read More: मकर संक्रांंति पर पतंगबाजी के दौरान डीजे, सभा सहित इन चीजों पर लगी पाबंदी, कोरोना संक्रमण के चलते इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

गौरतलब है कि आंदोलन के नेता उज्जवल दीवान का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उज्जवल दीवान अपने एक साथी को एसडीओपी को गोली मारने के लिए भडकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि आईबीसी24 इस कथित ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने दोनो एफआईआर दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Read More: हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने रद्द किया नगर निगम के 85 वार्डों का आरक्षण, रोटेशन प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने को लेकर लगाई गई थी याचिका