CG Road Accident | Photo Credit: IBC24
महासमुंद/जांजगीर: CG Road Accident प्रदेश में दो अलग अलग सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। पहला मामला जांजगीर चांपा जिले की है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पति पत्नी और नाती की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। इधर मौके से ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
CG Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलौदा के बुड़गहन गांव की है। दरअसल, बाइक में सवार होकर पति पत्नी और नाती कही जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
वहीं दूसरा मामला महासमुंद जिले की पिथौरा थाना क्षेत्र के मेमरा का है। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।