CM Sai On CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ बजट में क्या होगा खास? सीएम साय ने खुद किया खुलासा, नए विस भवन को लेकर भी कही ये बात

छत्तीसगढ़ के बजट में चीजों पर रहेगी फोकस, सीएम साय ने खुद किया खुलासा, Focus will be on these things in Chhattisgarh's budget, CM Sai himself revealed

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 11:23 AM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 12:14 PM IST

Sai Cabinet Meeting Today/ Image Credit: CG DPR

रायपुर: CM Sai On CG Budget 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Read More : VIP Darshan Ban in Kashi Vishwanath Mandir: महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं कर पाएंगे वीआईपी दर्शन.. 25 फरवरी से इतने दिनों के लिए लगी रोक

CM Sai On CG Budget 2025 बैठक के बाद सीएम साय ने बजट को लेकर कहा कि पिछली बार समावेशी बजट से मोदी गारंटी को पूरा किए थे। इस बार ब़जट भी कल्याणकारी और समावेशी होगा। अटल जी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है। नगरीय और पंचायती क्षेत्रों में विकास काम होंगे। अगला सत्र नए विधानसभा भवन में होगा।

Read More : Global Investors Summit 2025: PM मोदी ने मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया शुभारंभ, सीएम डॉ. यादव बोले- विकास के लिए लगातार आगे बढ़ रही हमारी सरकार

बता दें कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। पहले दिन सोमवार 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी होगी। बाकी दिन विधायकों के सवालों पर चर्चा होगी। 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक छुट्टी और होली के त्योहार की वजह से विधानसभा की कार्रवाई नहीं होगी। 17 मार्च से दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी।

CM Sai On CG Budget 2025 के तहत बजट सत्र कब से कब तक चलेगा?

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी।

CM Sai On CG Budget 2025 के अनुसार इस बार का बजट कैसा होगा?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुसार, यह बजट भी समावेशी और कल्याणकारी होगा, जिसमें मोदी गारंटी को पूरा किया जाएगा।

CM Sai On CG Budget 2025 के तहत बजट कब पेश किया जाएगा?

वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी 3 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान कितने दिन अवकाश रहेगा?

26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी, 13 से 16 मार्च तक होली की वजह से सदन स्थगित रहेगा, और हर शनिवार-रविवार को भी छुट्टी होगी।

CM Sai On CG Budget 2025 के अनुसार अगला विधानसभा सत्र कहां होगा?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अगला विधानसभा सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।