Cooperative society employees union sitting on indefinite strike on three point demands
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रबंधक, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी सहित समस्त सहकारी समिति संघ के कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, जिससे जिले के विभिन्न सहकारी समितियों के कामकाज बंद हो गए हैं।
सहकारी समिति कर्मचारियों नें छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा ना होते देख कामकाज छोड़कर हड़ताल में बैठे हैं और सभी अनियमित कर्मचारियों की नियमितीकरण, समान काम-समान वेतन, सीधी भर्ती पर रोक लगाकर कर्मचारियों का संविलियन किए जाने की मांग को लेकर कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन जारी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा जब तक यह मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल चलता रहेगा अब देखने वाली बात यह होगा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के द्वारा कब तक इनकी मांगे पूरी की जाएगी। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें