CG News: ब्रेस्ट का इलाज कराने आयी युवती, ड्रेसिंग करने पहुंच गया रेडियोग्राफर, कर दी ऐसी हरकत, गिरफ्तार

आरोपी दीपक पांडे को गिरफतार कर लिया। वहीं ड्रेसर की बजाय रेडियोग्राफर क्यों ड्रेसिंग कर रहा था इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 09:24 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 10:06 PM IST

Flirting with a girl who came for treatment in Pendra

पेंड्रा। पेंड्रा में इलाज करवाने आयी युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी रेडियोग्राफर को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। दरअसल यहां एक गांव की युवती डॉ ए आई मिंज के पास ब्रेस्ट इलाज कराने के लिये 4 मार्च को पहुंची थी और डॉक्टर ने ड्रेसिंग कराने के लिये भेजा तो वहां ड्रेसर की बजाय रेडियोग्राफर के पद पर पदस्थ दीपक पांडे ने बिना किसी महिला स्टाफ या परिजन की मौजूदगी में ड्रेसिंग किया और इसके साथ ही युवती से छेड़खानी भी किया।

ये भी पढ़ें: मेमू ट्रेन में हथियार लेकर कर रहे थे महिला की रेकी, समय रहते पीड़िता ने दिखाई होशियारी, चार आरोपी गिरफ्तार 

युवती ने इसकी जानकारी घर जाकर परिजनों को दिया तब पुलिस ने आज परिजनों की रिपोर्ट पर मामला कायम करते हुये आरोपी दीपक पांडे को गिरफतार कर लिया। वहीं ड्रेसर की बजाय रेडियोग्राफर क्यों ड्रेसिंग कर रहा था इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा का मामला है।

ये भी पढ़ें:  Janjgir : दुष्कर्म आरोपी आरक्षक के खिलाफ FIR। युवती ने आरक्षक के खिलाफ FIR कराया दर्ज

Flirting with a girl who came for treatment in Pendra