Pendra News: गाने पर व्यायाम और परेड के समय गिनती लिखना सीख रहे बच्चें, किया ऐसा कारनामा की वीडियो हुआ वायरल

Pendra News: गाने पर व्यायाम और परेड के समय गिनती लिखना सीख रहे बच्चें, किया ऐसा कारनामा की वीडियो हुआ वायरल Unique attachment of children towards education in Pendra

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 04:10 AM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 04:16 PM IST

This browser does not support the video element.

पेंड्रा : Unique attachment of children towards education in Pendra गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों के शिक्षा के प्रति लगाव का एक अनोखा वीडियो इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। आदिवासी बाहुल्य इस जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षा में वैसे तो खामियां लगातार दिखाई और सुनाई देती रहती है पर गौरेला ब्लॉक के नेवरी नवापारा के बच्चों का शिक्षा के प्रति लगाव देखते ही बनता है। यहां पदस्थ शिक्षिका स्वप्निल पवार बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा के रोजाना नए तरीके सिखाते रहती हैं।

Kawardha News: सड़क के गड्ढों में बेशरम का पौधा रोपकर किया अनोखा प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Unique attachment of children towards education in Pendra ऐसे ही बच्चों को स्कूल और शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए उन्होंने गाने पर व्यायाम और परेड के दौरान गिनती लिखना सिखाया। स्कूल के छात्र छात्राएं एक जगह एकत्रित होकर गाने की म्यूजिक में एक से लेकर दस तक गिनती बिना रुके क्रमबद्ध तरीके से खड़े होकर गिनती और नंबर के आकार में खड़े होते जाते हैं। बच्चों ने थोड़े से ही प्रयास से यह कर दिखाया। गाने में बच्चो का यह आकार और परफॉर्मेंस इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और पसंद भी किया जा रहा है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें