Villagers including Sarpanch protested against corruption in the construction of theater
पेंड्रा। निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सरपंच, उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, पूरा मामला पेंड्रा जनपद पंचायत के देवरीखुर्द ग्राम का है। यहां लाखों रुपये की लागत से रंगमंच का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के कारण निर्माणधीन रंगमंच में जगह-जगह से दरारे पड़ गई है और जगह-जगह से क्रेक हो रही है। जिसका अब ग्रामीण जमकर विरोध कर रहें है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत की गई थी, जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने ठेकेदार को पुनः नए सिरे से निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए थे, लेकिन ठेकेदार दरारों को सीमेंट से भर कर बिना तोड़े ही निर्माण कार्य करा रहा है। इस प्रकार के गुणवत्ताहीन कार्य से लोगों के लिये जान का खतरा बना रहेगा और किसी के प्रकार के आयोजन के दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता है। फिलहाल रंगमंच के निर्माण कार्य के दौरान चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य न होने पर जमकर विरोध कर रहें हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें