Sandhya Sahu Committed Suicide: छत्तीसगढ़ की ‘गोल्डन गर्ल’ संध्या साहू ने लगाई फांसी, घर में फंदे से लटका मिला शव, जीत चुकी थी गोल्ड मेडल समेत कई पदक

Sandhya Sahu Committed Suicide: छत्तीसगढ़ की 'गोल्डन गर्ल' संध्या साहू ने लगाई फांसी, घर में फंदे से लटका मिला शव, जीत चुकी थी गोल्ड मेडल समेत कई पदक

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 09:34 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 09:34 PM IST

Sandhya Sahu Committed Suicide | Photo Credit: IBC24

गरियाबंद: Sandhya Sahu committed suicide जिले के छुरा नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ‘गोल्डन गर्ल’ संध्या साहू ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि घर में किचन में फंदे से लटकी लाश मिली है। घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई है।

Read More: Drunk Woman Viral Video: नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल

Sandhya Sahu committed suicide मिली जानकारी के अनुसार, मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, घटना के समय संध्या की मां नहाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान जब वो नहाकर लौटी तो उन्होंने अपनी बेटी को घर के किचन में फंदे से लटकते देखा, इस दौरान वे बचाने की भी कोशिश की लेकिन तब तक संध्या दम तोड़ चुकी थी। जिसके बाद उनकी मां ने शोर गुल मचाया शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए।

Read More: Heavy Rain in Damoh: दमोह में दो घंटे की बारिश बनी आफत! सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लेकर पहुंचे। लेकिन यहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: RVNL Share Price: बुलेट मोड में ये स्टॉक! ब्रेकआउट से पहले मत बेचना, गोल्डन चांस हाथ से न जाने दो 

आपको बता दें कि संध्या साहू राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड सहित 6 पदक जीत चुकी है। मृतका छुरा नगर के आवासपारा क्षेत्र की रहने वाली थी और वर्तमान में कचना धुरवा महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। उसको क्षेत्र में ‘छुरा की गोल्डन गर्ल’ पुकराते थे।