Road accident in Rajnandgoan
डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से 14 गायों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक ने सड़क पर बैठे गायों पर ट्रक दौड़ा दी। चपेट में आने से मौके पर 14 गायों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: दबंगों के हौसले बुलंद, बाहर से ताला लगाकर घर को किया आग के हवाले, पड़ोसियों की मदद से लोगों ने बचाई जान
हादसे के बाद सड़क पर 14 गायों के शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार ट्रक महाराष्ट्र से डोंगरगढ़ की ओर आ रही थी। इस दौरान सड़क पर लापरवाही पूर्वक गायों को रौंद दिया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: PM आवास योजना को लेकर भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी में BJP, 7 नवम्बर से मंडल स्तर पर प्रदर्शन करेगी आदिवासी मोर्चा