पान दुकान की आड़ में हो रही थी हुक्का की होम डिलीवरी, ग्राहक बनकर पुलिस ने दी दबिश, संचालक को किया गिरफ्तार

Home delivery of hookah was being done under the guise of paan shop

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 12:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुरः सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद रायपुर पुलिस हुक्का के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच तेलीबांधा पुलिस ने पान दुकान की आड़ में हुक्का की होम डिलीवरी करने वाले आरोपी राजा जुर्यानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 हुक्का पॉट और जर्दायुक्त रॉ मटेरियल, फ़्लेवर जब्त किया है। आरोपी कि खिलाफ पुलिस ने कोटपा एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

READ MORE : कल छत्तीसगढ़ पहुंचेगा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट टर्मिनल पर दी जाएगी अंतिम सलामी 

मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा थाना इलाके में पान दुकान की आड़ में आरोपी राजा जुर्यानी हुक्का की होम डिलीवरी कर रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर उनके पान दुकान में दबिश दी। पुलिस ने मौके से 5 हुक्का पॉट और जर्दायुक्त रॉ मटेरियल फ़्लेवर सहित कुल 1.5 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी राजा जुर्यानी के खिलाफ कोटपा एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

READ MORE : अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दो की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल