CG New Chief Secretary: 1994 बैच के IAS अफसर विकासशील होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव, लेंगे अमिताभ जैन की जगह, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

1994 बैच के IAS अफसर विकासशील होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव, IAS officer Vikassheel will be the new Chief Secretary of Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 09:57 PM IST
HIGHLIGHTS
  • विकास शील बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव, अमिताभ जैन की लेंगे जगह
  • ADB और नीति आयोग में निभा चुके हैं अहम भूमिकाएं
  • छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में रह चुके हैं कलेक्टर, लंबा प्रशासनिक अनुभव

रायपुरः CG New Chief Secretary: छत्तीसगढ़ को आखिरकार अब नया मुख्य सचिव मिल ही गया है। अमिताभ जैन के बाद अब 1994 बैच के आईएएस अफसर विकास शील अब प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के समान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

कौन है IAS विकासशील गुप्ता

IAS विकासशील गुप्ता वर्तमान में एशियन डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वे DMEO (डेवलपमेंट मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिस) की महानिदेशक थीं। नौकरशाही हलकों में इस दंपती को ‘पावर पेयर’ कहा जाता है। विकास शील गुप्ता को आईएएस में आने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला था। मगर नवंबर 2000 में राज्य के बंटवारे में उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिल गया। वे यहाँ कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर रहे। सचिव के तौर पर स्कूल शिक्षा, फ़ूड, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग वे संभाल चुके हैं।

CS पद के लिए क्या होती है योग्यता?

सीएस बनने के लिए 30 से 33 साल की प्रशासनिक सेवा की आवश्यकता होती है। आमतौर पर मुख्यमंत्री राज्य के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त करते हैं। इस पद के लिए कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता है।इस दौरान कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। मुख्य सचिव की नियुक्ति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री की मंजूरी की आवश्यकता होती है।