Lado Laxmi Yojna: अब प्रदेश की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, लॉन्च हुई मोबाइल ऐप, जानें कैसे करें आवेदन

Lado Laxmi Yojna: अब प्रदेश की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, लॉन्च हुई मोबाइल ऐप, जानें कैसे करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 06:53 PM IST

Lado Laxmi Yojna | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ₹2100 हर महीने सीधे बैंक खाते में
  • हरियाणा की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलेगा लाभ
  • मोबाइल ऐप से होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: Lado Laxmi Yojna आने वाले महीने में दिवाली का त्योहार है। लेकिन इससे पहले राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दी है। सरकार ने प्रदेश की हर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का ऐलान किया है। जिसके लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर दी गई है। जिसमें जाकर आप पंजीकरण करवा करवा सकते हैं।

Lado Laxmi Yojna दरअसल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी चुनावी घोषणा के तहत इस ऐप को लॉन्च किया है। इस अवसर पर आज सीएम सैनी सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लॉन्च किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह ऐप प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ऐप लॉन्च होते ही 50 हजार महिलाओं ने इसे डाउनलोड कर लिया और 8 हजार महिलाओं ने पंजीकरण करवा लिया। उन्होंने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सहज बनाने के लिए दो टोल-फ्री नंबर भी जारी किए, ताकि हरियाणा की कोई भी महिला योजना का लाभ लेने में अड़चन न महसूस करे।

21 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि सैनी सरकार की इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को काफी मदद होगा और इस योजना से प्रदेश के 21 लाख महिलाओं को लाभ होगा। सरकार ने इसके 5000 करोड़ा रुपए का बजट रखा है। पहले फेज में 21 लाख महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। हर पात्र महिला को सीधे उनके बैंक खाते में हर महीने 2,100 रुपए दिए जाएंगे।

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

सीएम सैनी सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके पति 15 साल से ज्यादा समय से हरियाणा के नागरिक हों। अगर महिला अविवाहित है तो वो खुद 15 साल से ज्यादा समय से हरियाणा की नागरिक होनी चाहिए। अगर आपको किसी अन्य योजना के तहत पहले से ही 2100 रुपये महीना या उससे ज्यादा पैसा सरकार की ओर से मिल रहा है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

एक नवंबर से महिलाओं के खातों में पैसे आने शुरू

सीएम ने पंजीकरण में किसी भी दिक्कत को दूर करने के लिए दो टोल-फ्री नंबर 01724880500 और 18001802231 जारी किए। हरियाणा दिवस पर एक नवंबर से महिलाओं के खातों में पैसे आने शुरू हो जायेंगे। प्रथम चरण में विवाहित-अविवाहित दोनों वर्ग की 20,97,256 महिलाएं इसमें शामिल हैं। एक लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले परिवारों की 23 से 60 साल की करीब 21 लाख महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2,100 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी हरियाणा के है और आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद मोबाइल नंबर भरें और ओटीपी से वेरिफिकेशन करें। जिस महिला के नाम से फॉर्म भरना है, उसका पूरा विवरण दर्ज करें इसके बाद लाभार्थी महिला के घर का पूरा पता भरें फिर लाभार्थी महिला के परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरें अगले चरण में परिवार की सालाना आय का पूरा विवरण दें अब अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी भरें, जिसमें आईएफएससी कोड हो आखिरी में मोबाइल कैमरे से लाइव फोटो क्लिक करें।

इन्हें भी पढ़े:-

Sameer Wankhede vs Aryan Khan: एक बार फिर समीर वानखेड़े के निशाने पर शाहरुख खान का परिवार, इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, मांगे 2 करोड़ रुपए 

Indore News: देर रात शहर में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाने जुटी भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस ने रोका, इंटेलिजेंस पर उठे सवाल 

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ 23 से 60 साल की उन महिलाओं को मिलेगा, जिनकी परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है और जो हरियाणा की निवासी हैं।

अगर महिला अविवाहित है, तो क्या वह आवेदन कर सकती है?

हां, अविवाहित महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं, अगर वे 15 साल या उससे ज्यादा समय से हरियाणा की नागरिक हैं।

योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें?

सबसे पहले लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, फिर मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करें और जरूरी जानकारियां भरें, जैसे – महिला की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार की आय, बैंक डिटेल्स और लाइव फोटो।