IBC24MindSummit
IBC24MindSummit: रायपुर: छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में IBC24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है।
टीएस सिंहदेव ने सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में फूंक-फूँककर कदम रख रही है। उम्मीदवारों और उनकी जीत की उम्मीदों को लेकर अलग अलग सर्वे कराये गये है। राज्य से अलग केंद्रीय टीम ने भी सर्वे कराया है। खुद उन्होंने 45 सीटों पर समीक्षा कराई है। सीएम बघेल के सीट की समीक्षा के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पाटन में समीक्षा की जरूरत नहीं, वहां हम आसानी से जीत रहे है फिर सर्वे कराकर वहां पैसे क्यों वेस्ट करना? वीडियों में देखें पूरी बातचीत
Balaghat News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 लाख के इनामी नक्सली का किया एनकाउंटर
डिप्टी सीएम ने बताया कि राहुल गाँधी ने प्रदेश के शीर्ष चार नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था। तो यह था कि वे सभी सीएम के संभावित कैंन्डिडेट है। सिंहदेव ने बताया कि सभी नेताओं का इंटरव्यू भी हुआ और सभी से अलग अलग तरीके से सवाल पूछे गये। उनसे पूछा गया कि उनका विजन क्या है और वह छत्तीसगढ़ को लेकर क्या सोचते है। आप छग के लिए क्या करना चाहते है। अगले दिन सोनिया गांधी ने वन टू वन किया। देखें ये पूरी दिलचस्प बातचीत।
कांग्रेस किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है के सवाल पर बेबाकी से जवाबा देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके साथ किसी तरह का कोई कमिटमेंट नहीं है। सिंहदेव ने खुलासा किया कि 28 जून को हुई एक मीटिंग में राहुल गांधी ने साफ़ कर दिया था कि आने वाला चुनाव ज्वाइंट लीडरशिप में ही लड़ी जाएगी। सुनिए टीएस सिंहदेव की पूरी बातचीत
#IBC24MindSummit: बता दें कि इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। IBC24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।