राजीव भवन में हुई कांग्रेस की अहम बैठक, स्थापना दिवस के कार्यक्रम समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Congress Committee Meeting : विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2023 / 06:42 PM IST,
    Updated On - December 22, 2023 / 06:42 PM IST

Congress Committee Meeting

रायपुर : Congress Committee Meeting : विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के तमाम सदस्यों के अलावा पूर्व मुख्यंत्रियों, पूर्व और वर्तमान विधायकों को बुलाया गया। बताया गया कि अन्य एजेंडे के साथ साथ पार्टी की बुरी तरह हार की समीक्षा भी होगी, लेकिन बैठक के दौरान इस मुद्दे को टाल दिया गया।

यह भी पढ़ें : Bhagwat Geeta : अब स्कूलों में पढ़ाई जाएगी भगवत गीता, यहां की सरकार ने किया ऐलान, फैसले पर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात.. 

नेताओं ने उठाया विधनसभा चुनाव में हार का मुद्दा

Congress Committee Meeting : बैठक में मौजूद कुछ नेताओं ने हार के कारणों की समीक्षा करने का मुद्दा भी उठाया, लेकिन शीर्ष नेताओं ने उसे आगे के लिए टाल दिया। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शिवडरिया जैसे कई बडे नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पिछली हाल को भूलकर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी को तैयार रहने का आह्वान किया गया।

28 दिसंबर को स्थापन वर्ष के दिन सभा कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। डोनेट फॉर देश के तहत प्रदेशभर में अभियान चलेगा और क्राउंड फंडिंग के जरिए रकम इकट्ठा की जाएगी। 28 दिसंबर को नागपुर में विशाल रैली निकलेगी, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियांका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेसी जाएंगे।

यह भी पढ़ें : श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लोकार्पण से पहले हुआ ट्रायल, रनवे पर उतरा एयरक्राफ्ट, कई अधिकारी थे मौजूद 

कांग्रेस नेताओं ने कही ये बात

Congress Committee Meeting : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा और पूर्व प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि, ये वही नेता है जिन्होंने हार के बाद समीक्षा करने के लिए शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखा था। इन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया था। इन्हों कहा हा कि बैठक में हार की समीक्षा का मुद्दा उठाया गया था, लेकिन उसे आगे टाल दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp