रायपुर में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में ही साढ़े तीन गुना बढ़ा संक्रमण दर, देखें आंकड़ें

corona case in raipur : रायपुर में रोजाना 0.82 प्रतिशत की औसत से संक्रमण का दर बढ़ रहा है

  •  
  • Publish Date - January 12, 2022 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। रोजाना 0.82 प्रतिशत की औसत से संक्रमण का दर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 17 फीसदी के पार हो गया।

यह भी पढ़ें:  ‘बच के रहना, यहां खतरा है’.. इस अस्पताल की बिल्डिंग हुई जर्जर, प्रबंधन ने दीवारों पर लिखी चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1454 नए मरीज मिले। वहीं संक्रमण दर 17.90 प्रतिशत दर्ज किया गया। बता दें कि बीते पांच दिनों से 4.13 फीसदी संक्रमण दर बढ़ा है। वहीं एक ही दिन में संक्रमण दर साढ़े तीन गुना बढ़ा है। रायपुर में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 7266 हो गई है।

यह भी पढ़ें:  मेला दिखाने का झांसा देकर 8 साल के मासूम का धर्मांतरण, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि रोजाना सामने आ रहे मामलों में तेजी से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। गौरतलब है कि रायपुर में ओमिक्रॉन मरीज की पुष्टि हुई है। चार मरीजों में स्वास्थ्य मंत्री का भी नाम शामिल है। हालांकि राहत की खबर यह है कि सभी अब ठीक हो चुके है।

यह भी पढ़ें:  ‘बच के रहना, यहां खतरा है’.. इस अस्पताल की बिल्डिंग हुई जर्जर, प्रबंधन ने दीवारों पर लिखी चेतावनी