प्रशांत कुमार होंगे रायपुर SP, बीएन मीणा को सौंपी दुर्ग जिले की कमान

IPS Prashant kumar Agarwal Become as Raipur SP and BN Meena is New SP of Durg

  •  
  • Publish Date - September 6, 2021 / 12:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

mahandi bhawan

रायपुर: राज्य सरकार ने देर रात आईपीएस का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में तीन ​अधिकारियों का नाम शामिल है। इस सूची में एसएसपी अजय यादव को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। तो वहीं प्रशांत कुमार अग्रवाल को रायपुर का नया एसपी बनाया गया है और बीएन मीणा को प्रशांत कुमार अग्रवाल की जगह दुर्ग जिले की कमान सौंपी है। यह आदेश गृह विभाग से जारी किया गया है।

Read More: कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर महिलाओं ने किया ‘कैटवॉक’, खस्ताहाल सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन