छत्तीसगढ़ : सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराए बाइक सवार

एक जनवरी (भाषा) राज्य के जांजगीर चांपा जिले में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2022 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

कोरबा (छत्तीसगढ़), एक जनवरी (भाषा) राज्य के जांजगीर चांपा जिले में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है। जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जांजगीर थाना क्षेत्र के बनारी गांव के करीब शुक्रवार रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण बाइक सवार दीपक पटेल (19), परमेश्वर पटेल (17) और तरुण पटेल (16) की मौत हो गई है।

read more: Bank Holidays January 2022: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

पुलिस ने बताया कि जिले के ग्राम परसापाली सारागांव निवासी तीनों युवक शुक्रवार रात बाइक से कोरबा से अपने गांव लौट रहे थे। बनारी गांव के करीब उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

read more: कोलकाता में नये वर्ष के मौके पर लोगों ने पटाखे चलाये, वायु गुणवत्ता में गिरावट

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक एक ही परिवार के हैं। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।