Diarrhea In Janjgir: कोरोना के बाद डायरिया का प्रकोप… जिले में 50 से ज्यादा लोग हुए डायरिया से प्रभावित, अब तक 4 लोगों ने गंवाई जान

Diarrhea In Janjgir: कोरोना के बाद डायरिया का प्रकोप... जिले में 50 से ज्यादा लोग हुए डायरिया से प्रभावित, अब तक 4 लोगों ने गंवाई जान

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 05:51 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 05:52 PM IST

Diarrhea In Janjgir/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर में जायरिया से 50 से ज्यादा लोग प्रभावित।
  • अब तक 4 लोगों की मौत।
  • मामले बढ़ने के बाद अफसर और जनप्रतिनिधि भी गांव पहुंचे।

जांजगीर। Diarrhea In Janjgir:  जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा क्षेत्र के अकलतरी गांव में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। अकलतरी गांव में डायरिया से फिर 1 युवक की मौत हुई है। उसका बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज चला है। ग्रामीणों के मुताबिक, पहले भी 3 लोगों की मौत डायरिया से हो चुकी है। हालांकि, पहले की मौत को स्वास्थ्य विभाग ने अन्य बीमारी से होने की बात कही है।

Read More: Noni Babu Medhavi Shiksha Sahayata Yojana: सीएम साय ने 31 मेधावी श्रमिक बच्चों को सौंपी 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि, श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर किए 19.71 करोड़ रुपए

Diarrhea In Janjgir: बताया गया कि, अकलतरी गांव में अब तक 50 से ज्यादा लोग, डायरिया से प्रभावित हो चुके हैं। अकलतरा के CHC में 6 मरीज भर्ती है। यहां 6 दिनों से डायरिया का प्रकोप है और गांव में कैंप लगाया गया है। डायरिया के मामले बढ़ने के बाद अफसर और जनप्रतिनिधि भी गांव पहुंच चुके हैं। फिलहाल, अकलतरी गांव में डायरिया का प्रकोप कम नहीं हो रहा है और जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस लिहाज से स्वास्थ्य विभाग के अफसर गम्भीर नहीं है।