Hasdeo Accident News/ Image Source: AI Generated
Hasdeo Accident News जांजगीर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे लापता हो गए थे। नदी के किनारे बच्चों के कपड़े, साइकिल, मोबाइल और चप्पल मिले थे, जिसके बाद सुबह से ही नगर सैनिक और गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच टीम ने लापता हुए बच्चों में से एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है, जबकि दो अन्य बच्चों की तलाश जारी है। रेस्क्यू में तेजी लाने के लिए नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है। इसके तहत कुदरी बैराज के पास बने डेम के गेट बंद कर दिए गए हैं।
Hasdeo Accident News मिली जानकारी के अनुसार, तीन दोस्त नेलशन एक्का, युवराज राठौर और रुद्र सिंह राज स्कूल की छुट्टी होने के कारण सुबह करीब 10 बजे साइकिल से हनुमानधारा नहाने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से जांच शुरू की, जिसके बाद हनुमानधारा के पास नदी के किनारे बच्चों के कपड़े, साइकिल, मोबाइल और चप्पल मिले।
Hasdeo Accident News सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके अलावा, DDRF टीम भी वहां पहुंच चुकी है, और बिलासपुर से SDRF टीम को भी बुलाया गया है। हालांकि, शाम होने के बाद अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आईं, जिसके चलते अभियान रोकना पड़ा। आज सुबह फिर से तलाश शुरू की गई है। बच्चों की खोजबीन के लिए हसदेव नदी के जल प्रवाह को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, ताकि तलाशी अभियान में तेजी लाई जा सके। फिलहाल एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो अन्य बच्चों की तलाश जारी है।