Home » Chhattisgarh » Janjgir Champa News: BJP Mandal General Secretary caught smuggling liquor, was supplying country liquor on a Bullet, police caught him red handed
Janjgir Champa News: शराब तस्करी करते पकड़ा गया BJP मंडल महामंत्री, बुलेट से कर रहा था देशी शराब की सप्लाई, पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा
शराब तस्करी करते पकड़ा गया BJP मंडल महामंत्री, बुलेट से कर रहा था देशी शराब की सप्लाई...Janjgir Champa News: BJP Mandal General Secretary
Publish Date - June 15, 2025 / 09:01 PM IST,
Updated On - June 15, 2025 / 09:01 PM IST
Janjgir Champa News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भाजपा मंडल महामंत्री गीता बनाफर गिरफ्तार,
शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार,
चाम्पा पुलिस ने 60 पाव देशी शराब जब्त की,
जांजगीर-चाम्पा: Janjgir Champa News: जिले की चाम्पा पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा सिवनी मंडल के महामंत्री गीता बनाफर और उसके साथी हरीश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 60 पाव देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने इस तस्करी में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक को भी जब्त कर लिया है।
Janjgir Champa News: जानकारी के अनुसार चाम्पा पुलिस को यह कार्रवाई एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर गश्त के दौरान करनी पड़ी। शराब तस्करी पर सख्त रवैया अपनाते हुए जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को रोककर तलाशी ली जिसमें भारी मात्रा में अवैध देशी शराब पाई गई।
Janjgir Champa News: पकड़े गए आरोपियों में एक ने अपना नाम गीता बनाफर और दूसरे ने हरीश सूर्यवंशी बताया। जांच में सामने आया कि गीता बनाफर भाजपा के सिवनी मंडल में महामंत्री के पद पर कार्यरत है। दोनों आरोपी जांजगीर जिले के कमरीद गांव के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गीता बनाफर को उसके साथी हरीश सूर्यवंशी के साथ अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 60 पाव देशी शराब और एक बुलेट बाइक बरामद की गई।
क्या "भाजपा नेता गीता बनाफर" पार्टी पद पर है?
हाँ, गीता बनाफर भाजपा सिवनी मंडल में महामंत्री के पद पर कार्यरत है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद पार्टी द्वारा कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।
"चाम्पा पुलिस कार्रवाई" कैसे हुई?
चाम्पा पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट बाइक को रोका और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की गई, जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
"जांजगीर शराब तस्करी" के मामले में और कितने लोग शामिल थे?
फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच में और लोगों की भूमिका की पुष्टि की जा सकती है।
क्या "देशी शराब तस्करी" में कोई राजनीतिक साजिश है?
पुलिस ने अभी तक इस मामले को अवैध तस्करी के रूप में दर्ज किया है। राजनीतिक एंगल की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।