Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Champa News/Image Source: IBC24
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा के देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में बहे दो युवकों के शव मिल गए हैं, वहीं एक युवती की तलाश अब भी जारी है। कलमीटार गांव के पास युवती का शव दिखाई दिया था लेकिन वह फिर आगे बह गया।
इसके बाद SDRF की टीम वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। साथ ही कुदरी बैराज के पास भी युवती की तलाश की जा रही है। पुलिस ग्रामीणों की मदद ले रही है और ड्रोन से भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। दरअसल शनिवार की शाम देवरी पिकनिक स्पॉट में नहाते वक्त चार युवक और एक युवती बह गए थे।
Janjgir Champa News: रविवार दोपहर को एक युवक अंकुर कुशवाहा का शव बरामद हुआ था वहीं दूसरे युवक आशीष भोई का शव आज सुबह मिला है। लापता युवती स्वर्णरेखा ठाकुर की तलाश में पुलिस और SDRF की टीम लगातार प्रयासरत है।