Leader of Opposition Narayan Chandel accused Congress of cheating unemployed youth
जांजगीर चांपा। जिले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है, कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र 2018 के अनुसार जो घोषणा की गई थी कि 10 लाख युवाओं को न्यूनतम 2500₹ प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी, उसके ही अनुसार देखें तो इस साल के बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिर्फ 250 करोड़ का प्रावधान रखा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये तो सिर्फ एक माह में खत्म हो जाएगा। मतलब स्पष्ट है कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रही है। इसलिए भत्ता देने के नियम इतने कठिन बनाये गए हैं, ताकि सब युवा अपात्र हो जाए। प्रदेश का युवा वर्ग उन्हें इसका जवाब देगा। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें