Man dies after being crushed by an unknown vehicle near a petrol pump
जांजगीर चांपा। जिले के अकलतरा के पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे कुचली हुई लाश पड़ी होने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घटना कैसे हुई, यह जानने के लिए पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।
मृतक का नाम रामशंकर श्रीवास है, जो मुलमुला क्षेत्र के सोनसरी गांव का रहने वाला था। दरअसल, अकलतरा के पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे अज्ञात वाहन के कुचलने से व्यक्ति मौत होने और उसकी लाश पड़ी होने की पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले में पुलिस की जांच है और सीसी टीवी फुटेज मिलने के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट होगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें