Jashpur Crime News: तीन साल के बच्ची की निर्ममता से हत्या.. सगे चाचा ने दिया वारदात को अंजाम, बताई जा रही है ये वजह..

इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में आक्रोश और भय का माहौल है। मासूम की मां रीता नाग, जो अपनी इकलौती बेटी को खो चुकी है, सदमे में है और बदहवास हालत में है। गांव के लोग इस घटना को अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र और आपसी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 06:10 PM IST

3-year-old girl sacrificed in Jashpur || Image- IBC24 News Customized

HIGHLIGHTS
  • परिवारिक विवाद या अंधविश्वास? तीन साल की बच्ची की नृशंस हत्या से गांव में सनसनी
  • बच्ची की हत्या के बाद तंत्र-मंत्र, आरोपी चाचा गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

3-year-old girl sacrificed in Jashpur : जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई पंचायत में  एक सगे चाचा ने अपनी तीन साल की मासूम भतीजी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने बच्ची का सिर धड़ से अलग कर  शव को चूल्हे में झोंक दिया। इस भयावह घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read More: महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी, यूपी DGP का बड़ा खुलासा

परिवारिक विवाद या अंधविश्वास?

घटना में आरोपी की पहचान रामप्रसाद नाग (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छातासराई पंचायत का निवासी है। उसने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की तीन साल की बेटी खुशी की सिर काटकर बलि दे दी। बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसका अपने भाई से पहले से विवाद चल रहा था। हालांकि, गांव में इस घटना को तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के संपर्क में कोई तांत्रिक या जादू-टोना करने वाला व्यक्ति आया होगा, जिसने उसे नरबलि देने के लिए उकसाया।

हत्या के बाद तंत्र-मंत्र का दावा

घटना की सूचना मिलते ही बागबहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची के कटे हुए सिर को घर में बने पूजा चूल्हे पर रखकर तंत्र-मंत्र करना शुरू कर दिया था। यही नहीं, घटना के दिन वह अपने बच्चों को भी खोज रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह अपने ही बच्चों की भी बलि देने की योजना बना रहा था।

Read Also: CG News : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति पर हमला, जनपद अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुआ हंगामा, भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता 

गांव में आक्रोश और भय का माहौल

3-year-old girl sacrificed in Jashpur : इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में आक्रोश और भय का माहौल है। मासूम की मां रीता नाग, जो अपनी इकलौती बेटी को खो चुकी है, सदमे में है और बदहवास हालत में है। गांव के लोग इस घटना को अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र और आपसी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने यह जघन्य अपराध किसी के कहने पर किया या यह सिर्फ मानसिक अस्थिरता और पारिवारिक विवाद का परिणाम था।

यह घटना कहां की है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई पंचायत में हुई है।

आरोपी कौन है और उसका संबंध पीड़ित से क्या है?

आरोपी का नाम रामप्रसाद नाग (35 वर्ष) है, जो पीड़िता का सगा चाचा है।

हत्या का कारण क्या बताया जा रहा है?

प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और आरोपी की मानसिक स्थिति को कारण बताया जा रहा है, लेकिन गांव में इसे तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास से भी जोड़ा जा रहा है।

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

गांव में इस घटना को लेकर क्या प्रतिक्रिया है?

गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण इसे अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि मृतका की मां सदमे में है।