Patthalgaon news: बर्थडे पार्टी मनाते रहे गए लोग, इधर बीजेपी नेता ने महिला को अगवा कर लूटी आबरू

BJP leader Sarju Pankra sent to jail for raping tribal woman in birthday party बर्थडे पार्टी मनाते रहे गए लोग, इधर बीजेपी नेता ने महिला को अगवा कर लूटी आबरू

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 07:25 PM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 07:26 PM IST

BJP leader Sarju Pankra sent to jail for raping tribal woman in birthday party

BJP leader Sarju Pankra sent to jail for raping a tribal woman

पत्थलगांव। बगीचा थाना क्षेत्र का सामरबहार गांव में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष जनजाति कोरवा महिला से बीजेपी नेता (BJP leader Sarju Pankra) के घर चल रही बर्थ-डे पार्टी में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी सरजू पैंकरा (BJP leader Sarju Pankra) को गिरफ्तार किया है।

Read More: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये नशीली दवा, इस प्लान पर पुलिस ने फेर दिया पानी

आरोपी बीजेपी नेता (BJP leader Sarju Pankra)  के घर चल रही पार्टी में महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उस महिला को निवस्त्र खेत में ही छोड़ दिया गया था। पीड़िता के परिजनों ने बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस भाजपा नेता सरजू पैंकरा के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। आज बगीचा थाना पुलिस ने भाजपा नेता सरजू पैंकरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। IBC24 से रमेश शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें