Husband killed his wife by hitting her with an ax in front of their 4 year old daughter
जशपुर। जिले के तुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवा गांव में पति ने अपनी ही 4 साल की बच्ची के आगे अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार गहरी नींद में गाफिल पत्नी पर टांगी से ताबड़तोड़ वारकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से शव के पास बैठकर मोबाइल देखता रहा। घटना की जानकारी पड़ोसियों को मिलने पर मुश्किल से दरवाजा खुलवाया। आंखों के सामने मां की नृशंस हत्या देखकर दंपत्ति की 4 साल की मासूम बेटी सदमे में आ गई है।
मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलवा के पतिआई बहला गांव की है। आरोपी शैलेंद्र सिंह पत्नी संपत्ति और उनकी 4 साल की बेटी के साथ रहा करते थे। शैलेंद्र सिंह आजीविका के लिए खेती किसानी का काम किया करता था। बीती रात आरोपी शैलेंद्र सिंह ने अपने बड़े भाई राजेश्वर सिंह को फोन करके बताया कि उसने पत्नी संपत्ति बाई की हत्या कर दी है। इस समय राजेश्वर सिंह एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जशपुर आए हुए थे। राजेश्वर सिंह ने फोन पर शैलेंद्र सिंह के काल की जानकारी शैलेंद्र सिंह के पड़ोसियों को देते हुए देखने का अनुरोध किया। पड़ोसी जब शैलेंद्र सिंह के घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था और घर के अंदर से मोबाइल चलने की आवाज आ रही थी।
काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर शैलेंद्र सिंह ने दरवाजा खोला, वही सामने का दृश्य देखकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतिका का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और आसपास ढेर सारा खून फैला हुआ था। मृतिका के शव के पास उसका पति दूसरे पलंग में मोबाइल चल रहा था और 4 साल की बेटी बुरी तरह से सदमे में सहमी हुई बैठी हुई थी। घटनास्थल पर लोगों ने इस हत्या की जानकारी आरोपित के भाई राजेश्वर को दी एवं घटना की सूचना थाना पुलिस को भी दी, जिसके बाद मौके पर तत्काल पुलिस पहुंचकर जांच कर आगे कार्रवाई में जुटी। आरोपी को घर में ही हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल हत्या का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया, वही इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने इस मामले से मीडिया को दूर रखा। IBC24 से प्रियल जिंदल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें