Jashpur News: गणेश पूजा के बहाने ले गया जंगल, फिर नाबालिग से किया घिनौना कृत्य, ऑपरेशन मुस्कान में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Jashpur News: गणेश पूजा के बहाने ले गया जंगल, फिर नाबालिग से किया घिनौना कृत्य, ऑपरेशन मुस्कान में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

  • Reported By: priyal jindal

    ,
  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 04:09 PM IST

Jashpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
  • दो नाबालिग बच्चियां बरामद,
  • दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

जशपुर: Jashpur News:  जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिग बच्चियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक मामले में नाबालिग के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जगतपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More : श्मशान में गधों से चलवाया हल, इंद्रदेव भी हुए खुश.. अब गुलाब जामुन से हुआ सम्मान, ग्रामीणों का ये अनोखा टोटका आया काम

Jashpur News:  दरअसल जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चियों एवं गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद कर परिजनों को सौंपने का कार्य कर रही है। बगीचा थाना क्षेत्र के एक मामले में 16 वर्षीय नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चली गई थी जिसे पुलिस ने अंबिकापुर से खोज निकाला। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह काम की तलाश में घर से गई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। वहीं कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गुम नाबालिग के मामले में 17 वर्षीय नाबालिग 28 अगस्त की शाम गणेश पूजा में जाने के नाम पर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।

Read More : OMG! बन गया कुत्ते का आधार कार्ड! लिखा है ‘मेरा आधार मेरी पहचान’, नाम टोमी… जानें क्या है सच्चाई

Jashpur News:  परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी नाबालिग नहीं मिली जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की तकनीकी टीम व परिजनों के सहयोग से नाबालिग को दुलदुला थाना क्षेत्र के जंगल में आरोपी जगतपाल के साथ पाया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और नाबालिग से पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने प्यार का झांसा देकर उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ अनाचार किया। पुलिस ने आरोपी जगतपाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी रहेगा।

"Jashpur Operation Muskaan" का उद्देश्य क्या है?

"Jashpur Operation Muskaan" का उद्देश्य लापता नाबालिगों और गुमशुदा व्यक्तियों को खोजकर उन्हें सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाना है।

क्या "Kunkuri Police Case" में कोई गिरफ्तारी हुई है?

हाँ, "Kunkuri Police Case" में आरोपी जगतपाल को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।

"Bagicha Police News" में गायब लड़की कहाँ मिली?

"Bagicha Police News" के तहत 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अंबिकापुर से बरामद किया गया, जो काम की तलाश में घर से निकली थी।

"Jashpur POCSO Case" में पीड़िता ने क्या बताया?

"Jashpur POCSO Case" में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने प्रेम के झांसे में लेकर उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।

क्या "Jashpur Police Rescue" अभियान आगे भी जारी रहेगा?

हाँ, "Jashpur Police Rescue" यानि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक नाबालिगों को सुरक्षित लौटाया जा सके।