Bhanupratappur Road Accident News: खूनी रफ्तार से दौड़ रही दो बाइक आपस में टकराई.. दो की मौके पर ही उखड़ी साँसे, दो अन्य की हालत नाजुक

इस सड़क दुर्घटना में बाईक सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को ही बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 10:44 AM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 10:44 AM IST

Bhanupratappur Road Accident News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कांकेर में बाइक हादसा: दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
  • संदीप कोमरा और कृष्णा कोवाची की टक्कर में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
  • तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत, घायलों को रेफर किया गया बड़े अस्पताल

Bhanupratappur Road Accident News: भानुप्रतापपुर : कांकेर जिले में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन सामने आ रहे सड़क दुर्घटनाओं में आम लोग और वाहन चालक अपनी जान गंवा रहे है।

Read More: UP Crime News: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

ताजा मामला दुर्गूकोंदल के कोड़ेकुर्सी से कराकी मार्ग पर ग्राम गुरदाटोला का है। यहां दो तेज रफ़्तार दो बाईक आपस में भीड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान सुरूंगदोह निवासी संदीप कोमरा और ग्राम भुरके निवासी कृष्णा कोवाची के तौर पर की गई है।

Read Also: Pathalgaon News: हरे सोने की खेती ने चमकाई छत्तीसगढ़ के किसानों की किस्मत, हो रहे खूब मालामाल, इन राज्यों में है भारी डिमांड

Bhanupratappur Road Accident News: वही इस सड़क दुर्घटना में बाईक सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों को ही बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है। पुलिस के टीम घटना की जांच में जुट गई है। यह दुर्घटना कोडेकुर्से थाना क्षेत्र में घटित हुआ है।

❓1. भानुप्रतापपुर में सड़क दुर्घटना कब और कहाँ हुई?

यह सड़क दुर्घटना कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल ब्लॉक के कोड़ेकुर्सी से कराकी मार्ग पर ग्राम गुरदाटोला में हुई। घटना कोडेकुर्से थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है।

❓2. इस सड़क दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई और कौन घायल हुआ?

हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम संदीप कोमरा (सुरूंगदोह निवासी) और कृष्णा कोवाची (ग्राम भुरके निवासी) हैं। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

❓3. दुर्घटना का कारण क्या बताया जा रहा है?

हादसे का मुख्य कारण दो बाइकों की तेज रफ्तार टक्कर बताया जा रहा है। दोनों बाइक्स आमने-सामने से टकरा गईं, जिससे दुर्घटना बेहद भीषण हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।