CG Mitanin Protest: प्रदेश के मितानिनों ने जारी किया संयुक्त पत्र, BMO को सौंपा ज्ञापन, प्रोत्साहन राशि को लेकर कह दी ये बड़ी बात

CG Mitanin Protest: प्रदेश के मितानिनों ने जारी किया संयुक्त पत्र, BMO को सौंपा ज्ञापन, प्रोत्साहन राशि को लेकर कह दी ये बड़ी बात

CG Mitanin Protest/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मितानिनों ने लगाए गए आरोपों को बताया निराधार,
  • गलतफहमियां फैलाने का आरोप,
  • 623 मितानिनों ने समर्थन में दिया संयुक्त पत्र,

पखांजूर: Pakhanjur News: कोयलीबेड़ा विकासखंड में मितानिनों को लेकर उठे विवाद में नया मोड़ आया है। विकासखंड की 653 में से 623 मितानिनों ने संयुक्त रूप से एक पत्र जारी कर M.T., B.C., और S.P.S. पर लगाए गए मानसिक प्रताड़ना, आर्थिक वसूली और प्रोत्साहन राशि रोके जाने जैसे आरोपों को पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद बताया है। CG Mitanin Protest

Read More : जन्माष्टमी पर जमकर बरसेगा बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Mitanin Protest:  मितानिनों के अनुसार कुछ गिने-चुने लगभग 25–30 मितानिनों का एक छोटा समूह भ्रामक जानकारियां फैलाकर पूरे संगठन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। संयुक्त पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिन अधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं वे हर संकट की घड़ी में मितानिनों के साथ खड़े रहे हैं और हरसंभव सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करते रहे हैं।

Read More : अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

CG Mitanin Protest: मितानिनों ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रोत्साहन राशि न तो कभी रोकी गई है और न ही इसमें किसी प्रकार की देरी की गई है। राशि समय पर और पारदर्शिता के साथ वितरित होती रही है। इस विवाद में दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष लिखित रूप में बीएमओ को सौंप दिया है। बीएमओ कार्यालय ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

"मितानिन विवाद कोयलीबेड़ा" में किस बात को लेकर मतभेद हुआ?

"मितानिन विवाद कोयलीबेड़ा" में कुछ मितानिनों ने अधिकारियों पर प्रताड़ना और भुगतान न करने के आरोप लगाए, जबकि बहुसंख्यक मितानिनों ने इन्हें झूठा बताया है।

"मितानिनों की प्रोत्साहन राशि" रोकी गई थी क्या?

नहीं, "मितानिनों की प्रोत्साहन राशि" को लेकर 623 मितानिनों ने स्पष्ट किया है कि राशि समय पर और पारदर्शिता से मिली है, कोई रोक नहीं लगी थी।

"बीएमओ जांच मितानिन मामला" का क्या स्टेटस है?

"बीएमओ जांच मितानिन मामला" फिलहाल प्रारंभिक जांच में है और बीएमओ कार्यालय ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

"M.T., B.C., S.P.S. मितानिन विवाद" में किन पर आरोप लगे थे?

"M.T., B.C., S.P.S. मितानिन विवाद" में इन तीन अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक वसूली के आरोप लगे, जिन्हें बहुसंख्यक मितानिनों ने झूठा और भ्रामक बताया है।

"मितानिनों का संयुक्त पत्र" क्यों जारी किया गया?

"मितानिनों का संयुक्त पत्र" इसलिए जारी किया गया ताकि संगठन की छवि खराब करने वाले झूठे आरोपों का स्पष्टीकरण और विरोध दर्ज कराया जा सके।