Home » Chhattisgarh » Today Live News & Update 18th April 2024
Today Live News & Update 18th April 2024
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि आम आदमी के सपने को पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर रही है ,
पहले जो सुख सुविधा बड़े लोगों के पास थी मोदी जी ने उसे आम गरीबों के घर पहुंचाया है ,
इतनी जल्दी बड़ी बड़ी घोषणाएं पूरी हो जाएगी कोई सपने में भी नहीं सोचा था ,
ऐसा लगता है कि विष्णुदेव साय के पास कोई हंडा आ गया और वो सांय सांय पैसा बांट रहे हैं,
जांजगीर- नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का बयान
देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी
छत्तीसगढ़ में 5 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेस
भूपेश बघेल के नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताने पर कहा
कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाने को लेकर कहा
जिन लोगों की पोल खुली, वह भाजपा में जा रहे हैं
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर सुप्रिया श्रीनेत का पलटवार
समान विचारधारा वाली पार्टी ज्वाइन करते तब भी कोई बात थी
जिस पार्टी को सुबह से लेकर शाम तक कोसते रहे हो
हर अन्याय और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराते हों
उस पार्टी को ज्वाइन करेंगे तो सवाल तो खड़े होंगे ही
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर सुप्रिया श्रीनेत का पलटवार
समान विचारधारा वाली पार्टी ज्वाइन करते तब भी कोई बात थी
जिस पार्टी को सुबह से लेकर शाम तक कोसते रहे हो
हर अन्याय और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराते हों
उस पार्टी को ज्वाइन करेंगे तो सवाल तो खड़े होंगे ही
विकास अग्रहरि ने कहा, "मैं अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर उनसे मिलने गया था। जब लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो औपचारिक स्वागत होता है। वहां भी ऐसा ही हुआ लेकिन बाद में जब मैं वापस आया तो मुझे पता चला कि मीडिया में खबरें हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने वहां कोई बयान नहीं दिया, मेरा कोई वीडियो नहीं है जो यह स्थापित करता हो कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं...मैं यहां इसका खंडन करने आया हूं...भगवा वस्त्र 'भाजपा का गमछा' नहीं था, वह एक सामान्य गमछा था..."
गाजियाबाद (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...पूरे देश में आज एक ही लहर गूंज रही है कि फिर एक बार मोदी की सरकार और अबकी बार 400 पार। ये अबकी बार मोदी की सरकार और 400 पार का जो नारा गूंज रहा है ये ऐसे ही नहीं गूंज रहा है इसके पीछे पिछले 10 वर्षों में हुआ परिवर्तन है।"
उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
दिल्ली मेयर चुनाव पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "एमसीडी में आम आदमी पार्टी बहुमत में है... हमें उम्मीद है कि हमारे उम्मीदवार दिल्ली में स्वच्छता का अच्छा काम करेंगे।चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को पकड़ा है। अब, भाजपा मेयर चुनाव में कोई धोखाधड़ी नहीं करेगी...भाजपा ने AAP नेताओं को तोड़ने की कोशिश की है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे...''
मेरठ (यूपी): सार्वजनिक सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत 80 करोड़ लोगों को 4 वर्ष से फ्री में राशन दे रहा है और ये अगले 5 वर्ष तक जारी रहेगा। भारत की आबादी 140 करोड़ है और यहां पर 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है और पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है लेकिन वहां पर लोग भूखे मर रहे हैं..."
रायगंज: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "लोग रामनवमी के रैली में हथियार लेकर क्यों गए? भाजपा से पूछना चाहती हूं कि रामनवमी के ठीक एक दिन पहले आपने DIG को क्यों हटाया? क्या इस मंशा से कि रामनवमी के दिन ये लोग हुड़दंग कर सकें? मेरे पास लोगों के घायल होने की तस्वीरें हैं।"
बिलासपुर_
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का भाजपा पर बड़ा हमला
BJP के गेट आउट सुप्रिया कैंपेन पर बोलीं
यह देश मेरा है मैं इस देश की बेटी हूं
किसी की हैसियत और हिम्मत नहीं है कि मुझे कहीं से गेट आउट करें
यह देश हर व्यक्ति का है, हर लड़की का है
आधी आबादी को गो बैक बोलने वालों का आधी आबादी डब्बा गोल करने वाली है
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने विस चुनाव में जो- जो वादे किए थे
उसमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए
इस प्रदेश के आधी आबादी जानना चाहती है कि 500 का सिलेंडर कब मिलेगा
भाजपा पहले उसका जवाब दे
भोपाल
शाहपुरा के K स्क्वायर होटल में युवती की निर्मम हत्या का मामला
मामलें में एक और आरोपी कुणाल गिरफ्तार
कुणाल होटल में लड़कियों को लाने ले जाने का काम करता था...
मामलें की मुख्य आरोपी 23 साल की महक यादव अभी भी फरार
महक चलाती थी देह व्यापार की हाईटेक गैंग
पणजी: गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, "देशभर में 400 पार का नारा लोग दे रहे हैं। विपक्षी भी कहने लगे हैं कि 400 पार नहीं होंगे लेकिन 400 के नजदीक पहुंचेंगे। वे खुदके न्याय पत्र पर बात नहीं करते लेकिन मोदी की गारंटी पर बात करते हैं..."
#WATCH पणजी: गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, "देशभर में 400 पार का नारा लोग दे रहे हैं। विपक्षी भी कहने लगे हैं कि 400 पार नहीं होंगे लेकिन 400 के नजदीक पहुंचेंगे। वे खुदके न्याय पत्र पर बात नहीं करते लेकिन मोदी की गारंटी पर बात करते हैं..." pic.twitter.com/cuo6f6FvHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
असम: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उदलगुरी में डंडा सहरिया हाई स्कूल के खेल मैदान में सार्वजनिक रैली की।
#WATCH असम: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उदलगुरी में डंडा सहरिया हाई स्कूल के खेल मैदान में सार्वजनिक रैली की। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jxRC8Qdabi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जेवर में एशिया का सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है...रैपिड रेल की सुविधा हम देने जा रहे हैं, मेट्रो आ रही है...80 करोड़ लोग देश में पिछले 4 साल से मुफ्त राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। 60 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना की सुविधा प्राप्त हो रही है..."
#WATCH गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जेवर में एशिया का सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है...रैपिड रेल की सुविधा हम देने जा रहे हैं, मेट्रो आ रही है...80 करोड़ लोग देश में पिछले 4 साल से मुफ्त राशन की… pic.twitter.com/TnvmhRs9Gr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
अरुणाचल प्रदेश: तवांग में मतदान टीमें EVM के साथ रवाना की जा रही हैं। राज्य के 2 सीटों के लिए पहले चरण में कल मतदान होगा।
#WATCH अरुणाचल प्रदेश: तवांग में मतदान टीमें EVM के साथ रवाना की जा रही हैं।
राज्य के 2 सीटों के लिए पहले चरण में कल मतदान होगा। pic.twitter.com/QriIpvaxV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी और बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, NCP नेता प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मौजूद रहे।
#WATCH महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी और बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, NCP नेता प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय मंत्री रामदास… pic.twitter.com/XyRyl4fEB9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
अंडमान और निकोबार द्वीप: कल पहले चरण के मतदान की तैयारियों पर मुख्य चुनाव अधिकारी बी.एस. जगलान ने कहा, "पूरी तैयारियां हो चुकी हैं...आज शाम तक सभी पोलिंग पार्टी मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जाएंगी...हमारे 412 पोलिंग स्टेशन हैं...इसमें 9 मॉडर्न पोलिंग स्टेशन हैं और 9 पिंक बूथ हैं जिसमें सिर्फ महिला पुलिस तैनात रहेंगी और स्टाफ भी महिलाओं का होगा...मतदाताओं के लिए पीने के पानी की और टॉयलट की व्यवस्था की गई है..."
#WATCH अंडमान और निकोबार द्वीप: कल पहले चरण के मतदान की तैयारियों पर मुख्य चुनाव अधिकारी बी.एस. जगलान ने कहा, "पूरी तैयारियां हो चुकी हैं...आज शाम तक सभी पोलिंग पार्टी मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जाएंगी...हमारे 412 पोलिंग स्टेशन हैं...इसमें 9 मॉडर्न… pic.twitter.com/F73BjVIWvy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
कोरबा-
नशे में धुत्त मिला एंबुलेंस चालक
शराब के नशे में एंबुलेंस को किया स्टार्ट
गाड़ी चालू होते ही बेसुद हुआ चालक
दरवाजे से बाहर झूलता रहा युवक
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना
आम लोगो में देखा जा रहा आक्रोश
CSEB चौकी इलाके के बुधवारी बस्ती की घटना
रायपुर
सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान
राज बब्बर ने भी नक्सलियों को लेकर बयान दिया था
भूपेश बघेल भी एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं
नक्सली प्रेस नोट जारी कर मौत की बात मान रहे हैं
फिर भी कांग्रेस इसे फर्जी एनकाउंटर बता रही है
बिलासपुर_
कांग्रेस को बड़ा झटका
कांग्रेस नेता विष्णु यादव हुए कांग्रेस से बागी
विष्णु यादव ने थामा BJP का दामन
नामांकन सभा में विष्णु यादव ने किया बीजेपी ज्वाइन
सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में किया ज्वॉइन
बीजेपी का दुप्पटा पहनकर किया भाजपा प्रवेश
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं...छिंदवाड़ा सहित 29 सीटें भाजपा जीतेगी..."
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं...छिंदवाड़ा सहित 29 सीटें भाजपा जीतेगी..." pic.twitter.com/0zIhzGQZu4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
कोरबा-
हाथियों के दल का वीडियो आया सामने
सड़क पार करते नजर आए 6 से अधिक हाथी
सड़क के दोनों ओर आधे घंटे से लगा जाम
कटघोरा वन मंडल के कोरबी-चोटिया मार्ग जाम
वन अमला मौके पर तैनात, इलाके में दहशत का माहौल
गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर हाथियों ने जमाया है डेरा
नागपुर: कलेक्टर विपिन इटनकर ने कहा, "कल पहले चरण में लगभग 4,500 पोलिंग बूथ में मतदान होगा...करीब 28,000 कर्मचारी और अधिकारी काम में लगे हुए हैं...हमारी 100% तैयारी हो गई हैं..."
#WATCH नागपुर: कलेक्टर विपिन इटनकर ने कहा, "कल पहले चरण में लगभग 4,500 पोलिंग बूथ में मतदान होगा...करीब 28,000 कर्मचारी और अधिकारी काम में लगे हुए हैं...हमारी 100% तैयारी हो गई हैं..." https://t.co/06AM1clhtU pic.twitter.com/fZW1SM3ybK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
नागपुर, महाराष्ट्र: कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/a0QsMf5GAB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
राजधानी रायपुर में गटर साफ करते वक्त दो लोगों की मौत
अशोका बिरयानी के दो कर्मचारियों की मौत
अशोका बिरयानी सेंटर के गटर को साफ करने उतरे थे कर्मचारी
तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला
लगभग 15 फीट गड्ढा है, दोनों साथ में उतरे थे
गैस की वजह से दोनों का दम घुटने से मौत होने की आशंका
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA 400 पार करेगा और मध्य-प्रदेश में हम 29 की 29 सीटें जीतेंगे। पूरा देश और प्रदेश मोदीमय हो चुका है। मेरी ओर से आलोक शर्मा को अग्रिम बधाई।" https://t.co/6KOn7McgvY pic.twitter.com/M9Q4P52Ib3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
मुरैना -
वार्ड क्रमांक 38 और 39 के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार
नगर निगम 2 सड़क का निर्माण कार्य कराया रहा था
ठेकेदार सड़क को खोद कर काम से हुआ फरार
सीवर और नल जल योजना की पाइप लाइनें भी फूटी
गंदा पानी पीने को मजबूर है मोहल्लेवासी
मतदान बहिष्कार के बैनर लगाकर की नारेबाजी
नगरनिगम और जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
कलेक्टर ,नगर निगम कमिश्नर तक लिखित में की शिकायत
पहले चरण का मतदान कल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की पीसी
बस्तर लोकसभा के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में
1961 में 191 केंद्र महिला शक्ति के अधीन
मतदान दल से लेकर सुरक्षाकर्मी महिला होंगी
219 होम वोटिंग हुए, 2128 पोस्टल बैलेट पड़े
156 मतदान केंद्र पर 3 दिन पहले भी दल भेजा गया
196 क्रिटिकल मतदान केंद्र के अधीन
50 फ़ीसदी केंद्र से लाइव स्ट्रीमिंग होगी
कांग्रेस ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
कांग्रेस ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/byk6ELeNtn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
पटना: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या किए जाने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन वहां कार्रवाई कर रहा है। मुआवजे को लेकर भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसका ध्यान रखेगा...ऐसे आतंकवादी कब तक जिंदा रहेंगे? 2 दिन, 3 दिन? आप देखेंगे कि उनका हिसाब हो जाएगा...
#WATCH पटना: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या किए जाने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन वहां कार्रवाई कर रहा है। मुआवजे को लेकर भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसका ध्यान रखेगा...ऐसे आतंकवादी… pic.twitter.com/BiCzwWA2lA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने बागपत में रोड शो किया। बागपत सीट से RLD के उम्मीदवार राजकुमार सांगवान चुनाव लड़ रहे हैं। बागपत सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने बागपत में रोड शो किया।
बागपत सीट से RLD के उम्मीदवार राजकुमार सांगवान चुनाव लड़ रहे हैं। बागपत सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/G0yoaxCcG1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
इंदौर : आचार संहिता में पुलिस से गुंडों का हुआ विवाद
एक सप्ताह में पुलिस के साथ गुंडों के विवाद का दूसरा मामला आया सामने
स्थाई वारंटी को पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी की गुंडे की कार से हुई थी टक्कर
पुलिस के साथ बदमाश करने लगे झूमाझटकी, बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मी से हुई धक्का मुक्की
भवरकुआं और पलासिया थाना के पुलिस जवान के साथ मारपीट का आरोप
पुलिस जवान की शिकायत पर राम सिंह, लोकेश और लक्की पारिया सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ धारा 341, 294, 332,353,506 के तहत केस दर्ज
Today Live News & Update 18th April 2024: केरल के अलप्पुझा से कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल ने कहा, ”मैं चुनाव जीतूंगा… UDF चुनाव जीतेगा और भाजपा को शून्य सीटें मिलेंगी। केरल के लोग भाजपा के छिपे हुए एजेंडे को समझने के लिए काफी समझदार हैं…”
#WATCH केरल के अलप्पुझा से कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''मैं चुनाव जीतूंगा… UDF चुनाव जीतेगा और भाजपा को शून्य सीटें मिलेंगी। केरल के लोग भाजपा के छिपे हुए एजेंडे को समझने के लिए काफी समझदार हैं…" pic.twitter.com/pTfCYfZl2j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
Today Live News & Update 18th April 2024: बिलासपुर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। BJP के गेट आउट सुप्रिया कैंपेन पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह देश मेरा है मैं इस देश की बेटी हूं, किसी की हैसियत और हिम्मत नहीं है कि मुझे कहीं से गेट आउट करें। यह देश हर व्यक्ति का है, हर लड़की का है। आधी आबादी को गो बैक बोलने वालों का आधी आबादी डब्बा गोल करने वाली है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने विस चुनाव में जो- जो वादे किए थे, उसमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए। इस प्रदेश की आधी आबादी जानना चाहती है कि 500 का सिलेंडर कब मिलेगा, भाजपा पहले उसका जवाब दे।
कांकेर: 16 अप्रेल के दोपहर कांकेर जिले के छोटे बैठिया जंगल के माड़ इलाके में हुए नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 29 नक्सलियों की मौत हो गई थी। (mare gaye naxalites ki hui pahchan) उनमें से 16 नक्सलियों की पहचान कर ली गई हैं। शवों में डीवीसी नेता शंकर राव और 10 लाख की इनामी महिला नक्सली ललिता की शिनाख्त भी कर ली गई हैं। बाकि बचे नक्सलियों की पहचान के लिए स्थानीय ग्रामीण और आत्मसमर्पित नक्सलियों की मदद ली जा रही हैं। इससे पहले घटना के ठीक एक दिन बाद मारे गए 8 नक्सलियों की पहचान की गई थी।
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि आम आदमी के सपने को पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कर रही है ,
पहले जो सुख सुविधा बड़े लोगों के पास थी मोदी जी ने उसे आम गरीबों के घर पहुंचाया है ,
इतनी जल्दी बड़ी बड़ी घोषणाएं पूरी हो जाएगी कोई सपने में भी नहीं सोचा था ,
ऐसा लगता है कि विष्णुदेव साय के पास कोई हंडा आ गया और वो सांय सांय पैसा बांट रहे हैं,
जांजगीर- नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का बयान
देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी
छत्तीसगढ़ में 5 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेस
भूपेश बघेल के नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताने पर कहा
कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाने को लेकर कहा
जिन लोगों की पोल खुली, वह भाजपा में जा रहे हैं
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर सुप्रिया श्रीनेत का पलटवार
समान विचारधारा वाली पार्टी ज्वाइन करते तब भी कोई बात थी
जिस पार्टी को सुबह से लेकर शाम तक कोसते रहे हो
हर अन्याय और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराते हों
उस पार्टी को ज्वाइन करेंगे तो सवाल तो खड़े होंगे ही
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर सुप्रिया श्रीनेत का पलटवार
समान विचारधारा वाली पार्टी ज्वाइन करते तब भी कोई बात थी
जिस पार्टी को सुबह से लेकर शाम तक कोसते रहे हो
हर अन्याय और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराते हों
उस पार्टी को ज्वाइन करेंगे तो सवाल तो खड़े होंगे ही
विकास अग्रहरि ने कहा, "मैं अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर उनसे मिलने गया था। जब लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो औपचारिक स्वागत होता है। वहां भी ऐसा ही हुआ लेकिन बाद में जब मैं वापस आया तो मुझे पता चला कि मीडिया में खबरें हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने वहां कोई बयान नहीं दिया, मेरा कोई वीडियो नहीं है जो यह स्थापित करता हो कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं...मैं यहां इसका खंडन करने आया हूं...भगवा वस्त्र 'भाजपा का गमछा' नहीं था, वह एक सामान्य गमछा था..."
गाजियाबाद (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...पूरे देश में आज एक ही लहर गूंज रही है कि फिर एक बार मोदी की सरकार और अबकी बार 400 पार। ये अबकी बार मोदी की सरकार और 400 पार का जो नारा गूंज रहा है ये ऐसे ही नहीं गूंज रहा है इसके पीछे पिछले 10 वर्षों में हुआ परिवर्तन है।"
उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को देखते हुए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
दिल्ली मेयर चुनाव पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "एमसीडी में आम आदमी पार्टी बहुमत में है... हमें उम्मीद है कि हमारे उम्मीदवार दिल्ली में स्वच्छता का अच्छा काम करेंगे।चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को पकड़ा है। अब, भाजपा मेयर चुनाव में कोई धोखाधड़ी नहीं करेगी...भाजपा ने AAP नेताओं को तोड़ने की कोशिश की है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे...''
मेरठ (यूपी): सार्वजनिक सभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत 80 करोड़ लोगों को 4 वर्ष से फ्री में राशन दे रहा है और ये अगले 5 वर्ष तक जारी रहेगा। भारत की आबादी 140 करोड़ है और यहां पर 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है और पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है लेकिन वहां पर लोग भूखे मर रहे हैं..."
रायगंज: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "लोग रामनवमी के रैली में हथियार लेकर क्यों गए? भाजपा से पूछना चाहती हूं कि रामनवमी के ठीक एक दिन पहले आपने DIG को क्यों हटाया? क्या इस मंशा से कि रामनवमी के दिन ये लोग हुड़दंग कर सकें? मेरे पास लोगों के घायल होने की तस्वीरें हैं।"
बिलासपुर_
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का भाजपा पर बड़ा हमला
BJP के गेट आउट सुप्रिया कैंपेन पर बोलीं
यह देश मेरा है मैं इस देश की बेटी हूं
किसी की हैसियत और हिम्मत नहीं है कि मुझे कहीं से गेट आउट करें
यह देश हर व्यक्ति का है, हर लड़की का है
आधी आबादी को गो बैक बोलने वालों का आधी आबादी डब्बा गोल करने वाली है
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने विस चुनाव में जो- जो वादे किए थे
उसमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए
इस प्रदेश के आधी आबादी जानना चाहती है कि 500 का सिलेंडर कब मिलेगा
भाजपा पहले उसका जवाब दे
भोपाल
शाहपुरा के K स्क्वायर होटल में युवती की निर्मम हत्या का मामला
मामलें में एक और आरोपी कुणाल गिरफ्तार
कुणाल होटल में लड़कियों को लाने ले जाने का काम करता था...
मामलें की मुख्य आरोपी 23 साल की महक यादव अभी भी फरार
महक चलाती थी देह व्यापार की हाईटेक गैंग
पणजी: गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, "देशभर में 400 पार का नारा लोग दे रहे हैं। विपक्षी भी कहने लगे हैं कि 400 पार नहीं होंगे लेकिन 400 के नजदीक पहुंचेंगे। वे खुदके न्याय पत्र पर बात नहीं करते लेकिन मोदी की गारंटी पर बात करते हैं..."
#WATCH पणजी: गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, "देशभर में 400 पार का नारा लोग दे रहे हैं। विपक्षी भी कहने लगे हैं कि 400 पार नहीं होंगे लेकिन 400 के नजदीक पहुंचेंगे। वे खुदके न्याय पत्र पर बात नहीं करते लेकिन मोदी की गारंटी पर बात करते हैं..." pic.twitter.com/cuo6f6FvHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
असम: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उदलगुरी में डंडा सहरिया हाई स्कूल के खेल मैदान में सार्वजनिक रैली की।
#WATCH असम: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उदलगुरी में डंडा सहरिया हाई स्कूल के खेल मैदान में सार्वजनिक रैली की। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jxRC8Qdabi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जेवर में एशिया का सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है...रैपिड रेल की सुविधा हम देने जा रहे हैं, मेट्रो आ रही है...80 करोड़ लोग देश में पिछले 4 साल से मुफ्त राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। 60 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना की सुविधा प्राप्त हो रही है..."
#WATCH गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जेवर में एशिया का सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है...रैपिड रेल की सुविधा हम देने जा रहे हैं, मेट्रो आ रही है...80 करोड़ लोग देश में पिछले 4 साल से मुफ्त राशन की… pic.twitter.com/TnvmhRs9Gr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
अरुणाचल प्रदेश: तवांग में मतदान टीमें EVM के साथ रवाना की जा रही हैं। राज्य के 2 सीटों के लिए पहले चरण में कल मतदान होगा।
#WATCH अरुणाचल प्रदेश: तवांग में मतदान टीमें EVM के साथ रवाना की जा रही हैं।
राज्य के 2 सीटों के लिए पहले चरण में कल मतदान होगा। pic.twitter.com/QriIpvaxV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी और बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, NCP नेता प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मौजूद रहे।
#WATCH महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी और बारामती से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, NCP नेता प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय मंत्री रामदास… pic.twitter.com/XyRyl4fEB9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
अंडमान और निकोबार द्वीप: कल पहले चरण के मतदान की तैयारियों पर मुख्य चुनाव अधिकारी बी.एस. जगलान ने कहा, "पूरी तैयारियां हो चुकी हैं...आज शाम तक सभी पोलिंग पार्टी मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जाएंगी...हमारे 412 पोलिंग स्टेशन हैं...इसमें 9 मॉडर्न पोलिंग स्टेशन हैं और 9 पिंक बूथ हैं जिसमें सिर्फ महिला पुलिस तैनात रहेंगी और स्टाफ भी महिलाओं का होगा...मतदाताओं के लिए पीने के पानी की और टॉयलट की व्यवस्था की गई है..."
#WATCH अंडमान और निकोबार द्वीप: कल पहले चरण के मतदान की तैयारियों पर मुख्य चुनाव अधिकारी बी.एस. जगलान ने कहा, "पूरी तैयारियां हो चुकी हैं...आज शाम तक सभी पोलिंग पार्टी मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जाएंगी...हमारे 412 पोलिंग स्टेशन हैं...इसमें 9 मॉडर्न… pic.twitter.com/F73BjVIWvy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
कोरबा-
नशे में धुत्त मिला एंबुलेंस चालक
शराब के नशे में एंबुलेंस को किया स्टार्ट
गाड़ी चालू होते ही बेसुद हुआ चालक
दरवाजे से बाहर झूलता रहा युवक
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना
आम लोगो में देखा जा रहा आक्रोश
CSEB चौकी इलाके के बुधवारी बस्ती की घटना
रायपुर
सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान
राज बब्बर ने भी नक्सलियों को लेकर बयान दिया था
भूपेश बघेल भी एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं
नक्सली प्रेस नोट जारी कर मौत की बात मान रहे हैं
फिर भी कांग्रेस इसे फर्जी एनकाउंटर बता रही है
बिलासपुर_
कांग्रेस को बड़ा झटका
कांग्रेस नेता विष्णु यादव हुए कांग्रेस से बागी
विष्णु यादव ने थामा BJP का दामन
नामांकन सभा में विष्णु यादव ने किया बीजेपी ज्वाइन
सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में किया ज्वॉइन
बीजेपी का दुप्पटा पहनकर किया भाजपा प्रवेश
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं...छिंदवाड़ा सहित 29 सीटें भाजपा जीतेगी..."
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं...छिंदवाड़ा सहित 29 सीटें भाजपा जीतेगी..." pic.twitter.com/0zIhzGQZu4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
कोरबा-
हाथियों के दल का वीडियो आया सामने
सड़क पार करते नजर आए 6 से अधिक हाथी
सड़क के दोनों ओर आधे घंटे से लगा जाम
कटघोरा वन मंडल के कोरबी-चोटिया मार्ग जाम
वन अमला मौके पर तैनात, इलाके में दहशत का माहौल
गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर हाथियों ने जमाया है डेरा
नागपुर: कलेक्टर विपिन इटनकर ने कहा, "कल पहले चरण में लगभग 4,500 पोलिंग बूथ में मतदान होगा...करीब 28,000 कर्मचारी और अधिकारी काम में लगे हुए हैं...हमारी 100% तैयारी हो गई हैं..."
#WATCH नागपुर: कलेक्टर विपिन इटनकर ने कहा, "कल पहले चरण में लगभग 4,500 पोलिंग बूथ में मतदान होगा...करीब 28,000 कर्मचारी और अधिकारी काम में लगे हुए हैं...हमारी 100% तैयारी हो गई हैं..." https://t.co/06AM1clhtU pic.twitter.com/fZW1SM3ybK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
नागपुर, महाराष्ट्र: कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/a0QsMf5GAB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
राजधानी रायपुर में गटर साफ करते वक्त दो लोगों की मौत
अशोका बिरयानी के दो कर्मचारियों की मौत
अशोका बिरयानी सेंटर के गटर को साफ करने उतरे थे कर्मचारी
तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला
लगभग 15 फीट गड्ढा है, दोनों साथ में उतरे थे
गैस की वजह से दोनों का दम घुटने से मौत होने की आशंका
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA 400 पार करेगा और मध्य-प्रदेश में हम 29 की 29 सीटें जीतेंगे। पूरा देश और प्रदेश मोदीमय हो चुका है। मेरी ओर से आलोक शर्मा को अग्रिम बधाई।" https://t.co/6KOn7McgvY pic.twitter.com/M9Q4P52Ib3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
मुरैना -
वार्ड क्रमांक 38 और 39 के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार
नगर निगम 2 सड़क का निर्माण कार्य कराया रहा था
ठेकेदार सड़क को खोद कर काम से हुआ फरार
सीवर और नल जल योजना की पाइप लाइनें भी फूटी
गंदा पानी पीने को मजबूर है मोहल्लेवासी
मतदान बहिष्कार के बैनर लगाकर की नारेबाजी
नगरनिगम और जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
कलेक्टर ,नगर निगम कमिश्नर तक लिखित में की शिकायत
पहले चरण का मतदान कल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की पीसी
बस्तर लोकसभा के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में
1961 में 191 केंद्र महिला शक्ति के अधीन
मतदान दल से लेकर सुरक्षाकर्मी महिला होंगी
219 होम वोटिंग हुए, 2128 पोस्टल बैलेट पड़े
156 मतदान केंद्र पर 3 दिन पहले भी दल भेजा गया
196 क्रिटिकल मतदान केंद्र के अधीन
50 फ़ीसदी केंद्र से लाइव स्ट्रीमिंग होगी
कांग्रेस ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
कांग्रेस ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/byk6ELeNtn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
पटना: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या किए जाने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन वहां कार्रवाई कर रहा है। मुआवजे को लेकर भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसका ध्यान रखेगा...ऐसे आतंकवादी कब तक जिंदा रहेंगे? 2 दिन, 3 दिन? आप देखेंगे कि उनका हिसाब हो जाएगा...
#WATCH पटना: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या किए जाने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन वहां कार्रवाई कर रहा है। मुआवजे को लेकर भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसका ध्यान रखेगा...ऐसे आतंकवादी… pic.twitter.com/BiCzwWA2lA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने बागपत में रोड शो किया। बागपत सीट से RLD के उम्मीदवार राजकुमार सांगवान चुनाव लड़ रहे हैं। बागपत सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने बागपत में रोड शो किया।
बागपत सीट से RLD के उम्मीदवार राजकुमार सांगवान चुनाव लड़ रहे हैं। बागपत सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/G0yoaxCcG1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
इंदौर : आचार संहिता में पुलिस से गुंडों का हुआ विवाद
एक सप्ताह में पुलिस के साथ गुंडों के विवाद का दूसरा मामला आया सामने
स्थाई वारंटी को पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी की गुंडे की कार से हुई थी टक्कर
पुलिस के साथ बदमाश करने लगे झूमाझटकी, बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मी से हुई धक्का मुक्की
भवरकुआं और पलासिया थाना के पुलिस जवान के साथ मारपीट का आरोप
पुलिस जवान की शिकायत पर राम सिंह, लोकेश और लक्की पारिया सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ धारा 341, 294, 332,353,506 के तहत केस दर्ज