Bhanupratappur News: रिवर्स करते समय ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत

Bhanupratappur News: रिवर्स करते समय ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत Truck crushed two youths while reversing

Bhanupratappur News: रिवर्स करते समय ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत

Truck Hit By The Youth

Modified Date: August 26, 2023 / 06:51 am IST
Published Date: August 25, 2023 2:10 pm IST

अखिलेश शुक्ला, भानुप्रतापपुर:

Truck Hit By The Youth भानुप्रताप जिले के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के भानुप्रतापपुर मार्ग में ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक ट्रक को रिवर्स करने के दौरान चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक पारकदास मानिकपुरी 26 वर्ष ग्राम मदले निवासी है जो टेन्ट व्यवसाय दुर्गूकोंदल क्षेत्र में काम करता था। दूसरा युवक मनोज टेकाम पिता कचरूराम 20 वर्ष ग्राम गुमड़ीडीह निवासी है, जो साप्ताहिक बाजार दुर्गूकोंदल में मजदूरी करने आया था।

Read More: Raisen News: थम नहीं रहा आदिवासियों पर अत्याचार, शख्स को मारते-पीटते थाने ले गई पुलिस, सुबह घर में मिली लाश 

 ⁠

Truck Hit By The Youth बताया गया कि दोनों युवक ट्रक को रिवर्स करने के दौरान चपेट में आए। युवकों की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है, जिससे दुर्गूकोंदल भानुप्रतापपुर मार्ग जाम हो गया है। वहीं घटना स्थल पर दुर्गूकोंदल पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में