Woman Thief Arrested: भीख मांगने के बहाने करती थी चोरी! शातिर महिला पकड़ी गई, स्कूटी से मिले लाखों रुपए के गहने और नकदी

Woman Thief Arrested: भीख मांगने के बहाने करती थी चोरी! शातिर महिला पकड़ी गई, स्कूटी से मिले लाखों रुपए के गहने और नकदी Pankhajur News

Woman Thief Arrested: भीख मांगने के बहाने करती थी चोरी! शातिर महिला पकड़ी गई, स्कूटी से मिले लाखों रुपए के गहने और नकदी

Woman Thief Arrested/image Source: IBC24

Modified Date: July 14, 2025 / 10:06 pm IST
Published Date: July 14, 2025 10:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पखांजूर: भीख मांगने के बहाने चोरी,
  • शातिर महिला चोर गिरफ्तार,
  • स्कूटी से मिले लाखों रुपए और गहने,

पखांजूर: Pankhajur  News: क्षेत्र मे घुमकर चोरी करने वाली शातिर महिला को गोण्डाहूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शातिर महिला द्वारा भीख मांगने एवं बिमारी में सहयोग करने के बहाने से गांव में घूमती थी और सुने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करती थी। Woman Thief Arrested

Read More : नाबालिग बेटी के भागने पर मां-बाप ने किया पिंडदान, पिता ने मुंडन कर जताया शोक, दृश्य देख हर कोई रह गया हैरान

Woman Thief Arrested: शातिर महिला पहले मकानों की रेकी करती उसके बाद मौका पाकर घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देती। गिरफ्तार महिला के पास से स्कूटी और 4 लाख सैतालिस हजार नगद समेत लगभग छह लाख रूपये के गहने बरामद किये है। आरोपी द्वारा इलाके के थाना गोण्डाहूर, पखांजूर,बांदे बड़गांव जैसे आधा दर्जन पुलिस थाना मे चोरी की घटना को अंजाम दी गई जिसकी जाँच पुलिस कर रही है।बरहल मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और दावा किया जा रहा है की घटना मे संलिप्त अन्य सहयोगिओ की भी गिरफ्तारी की जाएगी। Pankhajur  News

 ⁠

Read More : Mud Rally Viral Video: बैन के बाद भी मड रैली का रोमांच जारी, उफनती नदी में खतरनाक स्टंट करते युवाओं के वीडियो वायरल, जोखिम में डाल रहे जिंदगी

Pankhajur  News: दरअसल स्कूटी मे सवार होकर घूम रहे आरोपी महिला के हरकतो से ग्रामीणों को शक हुआ और महिला को रोककर उससे पूछताछ की गई जिससे स्कूटी से लाखो की राशि बरामद हुई जिससे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गोण्डाहूर पुलिस थाना मे दी।जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत मे आई और पतासाजी करने से खुलासा हुआ की उक्त आरोपी महिला पिछले एक साल से रेकी कर सुने मकान को निशाना बना रही है और चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रही है। Woman Thief Arrested


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।