Arrested two smugglers with 118 kg ganja and sent them to jail
कवर्धा। गांजा तस्करी में कवर्धा के चिल्फी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। 118 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताया जा रहा है।
पुलिस की माने तो मुखबिर की सूचना पर चिल्फी के पास पुलिस ने होंडा सिटी लक्ज़री कार क्रमांक JH04 D 8284 की चेकिंग किया तो 56 पैकेट गांजा जब्त किया गया। इसके साथ ही कार और दो नग मोबाइल भी बरामद किया है। दोनों आरोपी कुनाल दयाल और नवीन यादव बिहार के पटना निवासी है जो ओड़िसा से उत्तरप्रदेश के मथुरा में खपाने के लिए निकले थे। IBC24 से सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें