Chhattisgarh Latest Crime News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बेटे की दरिंदगी.. पिता और बुआ की सब्बल मारकर की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

रोपी का अपने परिवार के साथ लम्बे वक़्त से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर गुस्साए रामकुमार ने अपने पिता और बुआ को मौत के घाट उतार दिया।

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 10:04 AM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 12:27 PM IST

Kawardha Double Murder News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • जमीन विवाद में बेटे ने पिता-बुआ की हत्या की।
  • सब्बल से हमला कर आरोपी ने दोनों को मारा।
  • हत्या के बाद आरोपी रामकुमार ने किया सरेंडर।

Kawardha Double Murder News: कवर्धा। जिले में दोहरे हत्याकांड के एक मामले ने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक दरिंदे बेटे ने अपने पिता और उसकी बहन यानी खुद की बुआ पर सब्बल से जानलेवा वार कर दिया। इस हमले में दोनों की मौत हो गई है। पूरी घटना पिपरिया थाना के इंदौरी गाँव का है। इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद आरोपी रामकुमार ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

READ MORE: Bilaspur Police Latest News: बिलासपुर पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड.. SP दफ्तर ने जारी किया आदेश, लगे है ये गंभीर आरोप

Kawardha Double Murder News: जानकारी के मुताबिक़ आरोपी का अपने परिवार के साथ लम्बे वक़्त से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर गुस्साए रामकुमार ने अपने पिता और बुआ को मौत के घाट उतार दिया। फ़िलहाल दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है। मामले की गहराई से छानबीन और जाँच की जा रही है।

❓1. हत्या की यह घटना कहां हुई है?

उत्तर: यह घटना छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गांव में हुई है।

❓2. आरोपी ने हत्या क्यों की?

उत्तर: आरोपी रामकुमार का अपने पिता और बुआ से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।

❓3. हत्या के बाद आरोपी ने क्या किया?

उत्तर: हत्या के बाद आरोपी रामकुमार ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।