Home » Chhattisgarh » Kawardha Murder News: Stopping a fight proved costly for the old man... Two minors beat him to death with liquor bottles, both accused arrested
Kawardha Murder News: लड़ाई छुड़ाना बुजुर्ग को पड़ा महंगा… दो नाबालिगों ने शराब की बोतलों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार
लड़ाई छुड़ाना बुजुर्ग को पड़ा महंगा... दो नाबालिगों ने शराब की बोतलों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट...Kawardha Murder News: Stopping a fight
Publish Date - June 15, 2025 / 08:33 PM IST,
Updated On - June 15, 2025 / 08:37 PM IST
Kawardha Murder News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
कवर्धा में सनसनीखेज खुलासा,
लड़ाई छुड़ाने गया बुजुर्ग बना शिकार,
दो नाबालिगों ने बोतलों से पीटकर की हत्या,
कवर्धा: Kawardha Murder News: कवर्धा के कुकदूर पुलिस ने चार माह पहले हुए बुजुर्ग के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
Kawardha Murder News: दरअसल हत्या के लंबित प्रकरणों के लिए गठित विशेष टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 58 वर्षीय मृतक सुरेश बघेल कुई के बाजार में सफाई का काम करता था। 8 फरवरी 2025 की रात करीब 10 बजे बाजार शेड में सो रहा था इसी दौरान दोनों अपचारी बालक आपस मे किसी बात को लेकर लड़ाई कर रहे थे तब बुजुर्ग मृतक ने बीच बचाव किया तो दोनों अपचारी बालक शराब की बोतलों से बुजूर्ग को ही मारने लगे।
Kawardha Murder News: आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और बुजुर्ग को अस्पताल भेजा गया लेकिन डाक्टरों में मृत घोषित कर दिया था जिसके बाद आज दोनों अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र में 58 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश बघेल की हत्या दो अपचारी बालकों ने की थी। दोनों बालकों ने शराब की बोतलों से बुजुर्ग पर हमला किया।
कवर्धा में हुए इस हत्या के मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने हत्या के आरोप में दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया। यह घटना 8 फरवरी 2025 की रात की थी।
हत्याकांड में शामिल अपचारी बालकों की उम्र क्या थी?
दोनों आरोपी अपचारी बालक हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है और वे कानूनी दृष्टि से बच्चों की श्रेणी में आते हैं।
सुरेश बघेल की हत्या किस कारण हुई थी?
हत्या की वजह यह थी कि दोनों बालकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, और बुजुर्ग ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद बालकों ने उसे शराब की बोतलों से मारा।
क्या इस घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है?
हां, पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है और अब वे न्यायालय में पेश किए गए हैं।