Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Kawardha News/Image Source: IBC24
पंडरिया: Kawardha News: सुशासन और सामाजिक समरसता की दिशा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने एक और प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। जहां एक ओर नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विधायक बोहरा ने अपने क्षेत्र के उन लोगों को पुनः सनातन धर्म से जोड़ा है जिन्होंने पूर्व में धर्म परिवर्तन कर लिया था।
पंडरिया ब्लॉक के नेउर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 41 बैगा आदिवासी परिवारों के 125 लोगों को विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक ने चरण पखाकर घर वापसी कराई। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि यह केवल धर्म परिवर्तन नहीं है बल्कि अपनी जड़ों की ओर लौटने का आह्वान है। उन्होंने धर्म विरोधियों पर बड़ा प्रहार किया और कहा कि जो लोग अभी भी सनातन धर्म में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है।
Kawardha News: बता दें कि कुछ दिन पहले भी कुई के कार्यक्रम में 58 लोगों को विधायक भावना बोहरा ने घर वापसी कराई थी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सुशासन के संकल्प के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक सांस्कृतिक जागृति और एकता का संदेश पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है।