Laborer murdered in Kerala: पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या! छत्तीसगढ़ के बाद अब केरल सरकार ने भी लिया बड़ा फैसला, पीड़ित परिवार को मिलेगा इतने लाख का मुआवजा

केरल के पलक्कड़ में बांग्लादेशी समझकर छत्तीसगढ़ के मजदूर रामनारायण बघेल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अब केरल सरकार ने परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने का बड़ा फैसला लिया है।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 08:56 PM IST

Laborer murdered in Kerala / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बांग्लादेशी समझकर भीड़ ने प्रवासी मजदूर की हत्या की।
  • केरल सरकार ने पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।
  • छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही 5 लाख रुपये सहायता की घोषणा कर चुकी है।

Laborer murdered in Kerala सक्ती : केरल के पलक्कड़ ज़िले में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के बाद अब केरल सरकार ने भी पीड़ित परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है।कैबिनेट बैठक के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मृतक रामनारायण बघेल के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है। रामनारायण बघेल की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने मुआवजे सहित तीन प्रमुख मांगें रखी थीं, जिस पर केरल सरकार ने यह निर्णय लिया है।

बांग्लादेशी समझकर की गई हत्या

Laborer murdered in Kerala जानकारी के अनुसार, रामनारायण बघेल 13 दिसंबर को रोज़गार की तलाश में केरल गए थे। वे पलक्कड़ ज़िले में एक निर्माण स्थल पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। बीते दिनों इलाके में हुई चोरी की एक घटना के बाद स्थानीय लोग संदिग्धों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान रामनारायण को गलती से बांग्लादेशी समझ लिया गया और भीड़ ने लाठियों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

Laborer murdered in Kerala इस दुखद घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पीड़ित परिवार के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। वहीं आज रामनारायण बघेल का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहग्राम लाया गया।

इन्हें भी पढ़ें:-

रामनारायण बघेल की हत्या क्यों की गई?

चोरी की घटना के बाद उन्हें गलती से बांग्लादेशी समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

केरल सरकार ने परिवार को कितनी सहायता देने का फैसला किया है?

केरल सरकार ने 30 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने क्या मदद की है?

छत्तीसगढ़ सरकार ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।