Khairagarh News: फ्रिज खोलते ही जोरदार धमाका, किसान के उड़े दोनों पैर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, गांव में दहशत

फ्रिज खोलते ही जोरदार धमाका, किसान के उड़े दोनों पैर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत...Khairagarh News: Loud explosion as soon as the

Khairagarh News: फ्रिज खोलते ही जोरदार धमाका, किसान के उड़े दोनों पैर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, गांव में दहशत

Khairagarh News | Image Source | IBC24

Modified Date: June 17, 2025 / 03:38 pm IST
Published Date: June 17, 2025 3:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केसीजी- फ्रिज खोलते ही हुआ जोरदार धमाका,
  • किसान श्रीराम वर्मा की मौके पर मौत,
  • छुईखदान ब्लॉक के भोरमपुर गांव में दर्दनाक हादसा,

केसीजी: Khairagarh News: जिले के भोरमपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया जिसमें एक 52 वर्षीय किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब किसान ने अपने घर में रखे फ्रिज का दरवाज़ा खोला और उसमें अचानक जोरदार विस्फोट हो गया।

Read  More : Gwalior Crime News: गन्दा धंधा चला रही थी मियां-बीवी की जोड़ी, पुलिस ने दोनों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, बना रही थी युवाओं को शिकार

Khairagarh News: मिली जानकारी के अनुसार भोरमपुर निवासी श्रीराम वर्मा (52 वर्ष) सुबह करीब 7:30 बजे अपने किचन में रखे घरेलू फ्रिज से कुछ सामान निकालने गए थे। जैसे ही उन्होंने फ्रिज का दरवाजा खोला उसमें तेज़ धमाका हो गया। विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि श्रीराम वर्मा के दोनों पैर मौके पर ही अलग हो गए और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में परिजनों और पड़ोसियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत राजनांदगांव रेफर किया। हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्रीराम वर्मा ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

 ⁠

Read More : Janjgir Champa News: कीटनाशक दुकान में घुसकर लूट और मारपीट… छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्य दोषी, कोर्ट से 7-7 साल की सजा

Khairagarh News: इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। श्रीराम वर्मा अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। धमाके के पीछे के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि फ्रिज रातभर बंद था और सुबह चालू किया गया था। संदेह है कि गैस लीकेज या कंप्रेसर फटने से विस्फोट हुआ हो सकता है। पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।