Publish Date - April 16, 2025 / 01:10 PM IST,
Updated On - April 16, 2025 / 01:22 PM IST
Car burnt to ashes in Korba || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
कोरबा के कारीमाटी गांव में कार पेड़ से टकराकर जलकर पूरी तरह खाक हुई।
हादसे में कार सवारों की पहचान संभव नहीं, शव बुरी तरह जल चुके हैं।
रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा, पुलिस शिनाख्त और दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।
Car burnt to ashes in Korba : कोरबा: जिले के सरहदी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिससे उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार कोरबा की ओर जा रही थी। कारीमाटी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।
Car burnt to ashes in Korba : कार इतनी बुरी तरह जल गई कि उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी पूरी तरह मिट गया है। फिलहाल कार में कितने लोग सवार थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी में चालक के साथ पीछे एक अन्य व्यक्ति के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है।
यह दुर्घटना कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र में, ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई।
2. कार में कितने लोग सवार थे और क्या वे बच पाए?
फिलहाल सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति के सवार होने की आशंका है। कार में आग लगने से कोई बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उनकी मौत की संभावना जताई जा रही है।
3. क्या मृतकों की पहचान हो पाई है?
नहीं, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है और रजिस्ट्रेशन नंबर तक मिट गया है। पुलिस शवों की शिनाख्त और कार के मालिक की पहचान के प्रयास कर रही है।