Reported By: dhiraj dubay
,Korba Accident CCTV Video || Image- IBC24 News File
Korba Accident CCTV Video: कोरबा: उर्जाधानी के शहरी और ग्रामीण इलाको में इन दिनों बड़े पैमाने पर सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। हर दिन होते इस हादसों में वाहन चालक और पैदल यात्री अपनी जान गँवा रहे है। बात करें बांगो थाना क्षेत्र की तो यहां हर दिन होते सड़क हादसों ने पुलिस के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच दी है। सोमवार को ही थाना क्षेत्र में एक कर चालक ने दो लोगों को कुचल दिया था तो वही आज फिर से बेलगाम ट्रक ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पूरे दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में चोटिया चौक के समीप सड़क पार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को स्वराज माजदा के चालक ने रॉन्ग साइड वाहन चलाकर चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Korba Accident CCTV Video: जानकारी के मुताबिक़ कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिनपुरी निवासी बलजोर श्याम (42) सोमवार को अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। घटनास्थल के निकट एक दुकान से जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें स्पष्ट है कि किस तरह से सड़क पर भारी वाहन चालक मनमानी करते हैं।
सुबह करीब 11:15 बजे बाइक सवार चोटिया चौक को पार कर रहा था कि इसी दौरान स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04 पी 2645 के चालक ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी साइड छोड़कर मोटर साइकिल को सीधे चपेट में ले लिया। इस टक्कर से बाइक सवार बलजोर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्वराज माजदा के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।