Korba Accident CCTV Video: कोरबा में ख़ौफनाक सड़क हादसा.. ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, सामने आया CCTV का फुटेज..

सुबह करीब 11:15 बजे बाइक सवार चोटिया चौक को पार कर रहा था कि इसी दौरान स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04 पी 2645 के चालक ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी साइड छोड़कर मोटर साइकिल को सीधे चपेट में ले लिया।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 11:39 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 11:47 AM IST

Korba Accident CCTV Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • चोटिया चौक में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला।
  • घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
  • पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Korba Accident CCTV Video: कोरबा: उर्जाधानी के शहरी और ग्रामीण इलाको में इन दिनों बड़े पैमाने पर सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। हर दिन होते इस हादसों में वाहन चालक और पैदल यात्री अपनी जान गँवा रहे है। बात करें बांगो थाना क्षेत्र की तो यहां हर दिन होते सड़क हादसों ने पुलिस के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच दी है। सोमवार को ही थाना क्षेत्र में एक कर चालक ने दो लोगों को कुचल दिया था तो वही आज फिर से बेलगाम ट्रक ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पूरे दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: Special Intensive Revision in CG: बिहार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी होगा SIR!.. इस दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ने दिया बड़ा बयान, आप भी पढ़ें

किस जगह हुई सड़क दुर्घटना?

दरअसल जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में चोटिया चौक के समीप सड़क पार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को स्वराज माजदा के चालक ने रॉन्ग साइड वाहन चलाकर चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Korba Accident CCTV Video: जानकारी के मुताबिक़ कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिनपुरी निवासी बलजोर श्याम (42) सोमवार को अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। घटनास्थल के निकट एक दुकान से जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें स्पष्ट है कि किस तरह से सड़क पर भारी वाहन चालक मनमानी करते हैं।

READ ALSO: Train Cancelled in Chhattisgarh: त्यौहार के बीच छत्तीसगढ़ में रद्द रहेगी 26 एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें.. यात्रा से पहले जरूर देख लें रेलवे का टाइमटेबल

सुबह करीब 11:15 बजे बाइक सवार चोटिया चौक को पार कर रहा था कि इसी दौरान स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04 पी 2645 के चालक ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी साइड छोड़कर मोटर साइकिल को सीधे चपेट में ले लिया। इस टक्कर से बाइक सवार बलजोर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्वराज माजदा के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।