Reported By: dhiraj dubay
,Siddharth Tewari IPS Chhattisgarh
रायपुर: प्रदेश की नई सरकार गठित होने के बाद पुलिस महकमें में बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही थी। रविवार देर रात प्रदेश सरकार की तरफ से यह लिस्ट जारी कर दिया गया। गृह विभाग ने प्रदेश भर में पुलिस विभाग में बड़ा तबादला करते हुए 46 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को नई पदस्थापना दी हैं। ज्यादातर जिलों के एसपी को भी बदल दिया गया हैं। डेपुटेशन पर गए अमरेश मिश्रा को भी केंद्र से बुला लिया गया हैं, उन्हें रायपुर का आईजी बनाया गया हैं। तो वही रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेज दिया गया हैं।
रेज आईजी के पदस्थापना स्थलों में बदलाव के साथ ही गृह विभाग ने 25 जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया हैं। इनमे जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, जीपीएम, मुंगेली जैसे जिले शामिल हैं। बात करें प्रदेश के उर्जाधानी कोरबा की तो यहाँ की कप्तानी तेज-तर्रार, युवा आईपीएस अफसर सिद्धार्थ तिवारी को सौंपी गई हैं। पूर्व कप्तान जितेंद्र शुक्ला दुर्ग जिले के एसपी बनाये गए है।
मूलतः देश की राजधानी दिल्ली एक रहने वाले सिद्धार्थ तिवारी 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। गौरतलब हैं कि सिविल सर्विस से पहले सिद्धार्थ तिवारी पत्रकार थे। इस दौरान उनमें देश के साथ समाज सेवा का जज्बा जगा और उन्होंने संघ लोकसेवा की परीक्षा में हाथ आजमाया। उन्हें 2015 में कामयाबी मिली और छत्तीसगढ़ कैडर हासिल किया।
सिद्धार्थ तिवारी की पहली पोस्टिंग दुर्ग जिले में हुई जिसके ठीक बाद उन्हें देश के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की कमान सौंपी गई। यहाँ उन्होंने बखूबी काम किया और नक्सल उन्मूलन अभियान को धार दी। वे अभिषेक पल्लव के बाद दंतेवाड़ा के एसपी बने थे। एक मीडिया संसथान से बातचीत में सिद्धार्त तिवारी ने बताया था कि ”पुलिस सेवा में आने से पहले वे दिल्ली में पत्रकारिता करते थे। इस दौरान उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अगर जनता की सेवा करनी है तो उन्हें यूपीएससी के माध्यम से दूसरा कोई बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता। तब उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया। 2015 में उन्हें सफलता मिली.”
नक्सल प्रभावित जिले में अपनी पोस्टिंग को लेकर कहा था कि ” ऐसे क्षेत्रों में काम करने से काफी परिपक्वता आती है। पुलिस का काम काफी चैलेंजिंग का होता है। मुझे इस बात का काफी संतोष है कि मैंने पूर्ण निष्ठा के साथ जनता की सेवा करने का कार्य किया है। जिन लोगों को कभी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती। जब उन्हें ऐसी सुविधाएं मिलती हैं और जब उनके चेहरों पर खुशी आती हैं। अगर जनता की सेवा करने की लगन हो तो कोई भी क्षेत्र चुना जा सकता है।”
फिलहाल जारी हुए तबादला आदेश में सिद्धार्थ तिवारी को उर्जाधानी कोरबा भेजा गया हैं। वे जितेंद्र शुक्ला की जगह लेंगे। वे कोरबा के 20वें पुलिस कप्तान होंगे।