Teacher Suspension News: युक्तियुक्तकरण के बाद नहीं दी ज्वाइनिंग, अब इतने शिक्षकों को किया निलंबित, दर्जनों को नोटिस, कइयों का रोका गया वेतन

Teacher Suspension News: युक्तियुक्तकरण के बाद नहीं दी ज्वाइनिंग, अब इतने शिक्षकों को किया निलंबित, दर्जनों को नोटिस, कइयों का रोका गया वेतन

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 07:36 PM IST

Teacher Suspension News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • युक्तियुक्तकरण के बाद आदेश की
  • अवहेलना पर 4 शिक्षक निलंबित,
  • लापरवाही पर कोरबा में सख्ती,

कोरबा : Korba News: कोरबा जिला में युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं देने वाले 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं युक्तियुक्तकरण के बाद आबंटित स्कूलोें में ज्वाइनिंग नहीं करने वाले कई शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनका 2 महीने का वेतन भी रोका गया है। युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने वाले इन शिक्षकों पर जिला एवं संभागीय स्तरीय समितियों में सुनवाई के बाद आवेदनों को अमान्य करने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं करने पर कार्यवाही की जा रही है। Teacher Suspension News

Read More : अपनी ही बहू पर बिगड़ी दो जेठों की नियत, पति के बाहर जाते ही मिलकर मिटाते थे हवस, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Teacher Suspension News:  जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द आबंटित विद्यालयों में उपस्थिति दे कर बच्चों को पढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने बताया कि शासन द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण निर्देश के तहत कोरबा जिले के प्राथमिक शाला के 292 सहायक शिक्षक एवं 15 प्रधान पाठक तथा माध्यमिक शाला के 153 शिक्षक एवं प्रधान पाठक अतिशेष के रूप में चिन्हांकित हुए थे। युक्तियुक्तकरण निर्देश के अनुसार इन अतिशेष शिक्षकों को शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयो में पदस्थ किया जाना था। चूंकि कोरबा जिले के प्राथमिक शाला में एकल शिक्षकीय विद्यालयों की संख्या अतिशेष शिक्षको की संख्या से ज्यादा होने के कारण जिला सारीय युक्तियुक्तकरण समिति के द्वारा दूरस्थ अंचल में स्थिति एवं लबे समय से शिक्षको की कमी वाले एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन विद्यालयों में अतिशेष शिक्षको की पदस्थापना का निर्णय लिया गया।

Read More : जॉब के लिए डांटना पड़ा महंगा! बेटे ने अपने ही पिता को हथौड़ी से मारा, फिर गला रेतकर की हत्या

Korba News: उक्त निर्णय के आधार पर अतिशेष शिक्षको की ओपन काउंसलिंग आयोजित करके पदस्थापना आदेश जारी किया गया। उन्होंने बताया कि पदस्थापना आदेश से असंतुष्ट शिक्षको के द्वारा जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे समाधानकारक नहीं पाए जाने के कारण अमान्य किया गया। इसके पश्चात् संबंधित असंतुष्ट शिक्षको के द्वारा माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिकाएं प्रस्तुत किया गया, जिसमें अधिकांश याचिकाकर्ता शिक्षको को जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करने एवं जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति को प्रस्तुत अभ्यावेदन का एक सप्ताह के भीतर सुनवाई कर निराकरण करने का निर्देश दिया गया।

Read More : श्योपुर में खाद के लिए हंगामा! किसानों ने जमकर किया पथराव, ताला लगाकर भागे कर्मचारी, अफसर मौके पर पहुंचे

Teacher Suspension News:  माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जिला स्तर पर सुनवाई उपरांत 5 अभ्यावेदन मान्य पाए गये एवं शेष अभ्यावेदनों को समाधानकारक नहीं पाए जाने के जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति के द्वारा पुन अमान्य किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा युक्तियुक्तकरण से संबंधित असंतुष्ट शिक्षकों के अभ्यावेदन का निराकरण करने हेतु संभाग एवं राज्य स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति का गठन किया गया। जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति के द्वारा अभ्यावेदन के अमान्य करने उपरात संबंधित असंतुष्ट शिक्षको के द्वारा संभाग स्तरीय समिति के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया। संभाग स्तरीय समिति के द्वारा भी शिक्षकों के अभ्यावेदनों पर सुनवाई उपरात 2 अभ्यावेदन मान्य पाए गये एवं शेष अभ्यावेदनों को समाधानकारक नहीं पाए जाने के कारण अमान्य किया गया।

Read More : यूनिफॉर्म में रील बनाना अब पड़ेगा भारी, स्टेट बार काउंसिल ने वकीलों को दी कड़ी चेतावनी, लाइसेंस हो सकती है रद्द!

Korba News: इसी दौरान जिला स्तर पर युक्तियुक्तकरण के तहत पदांकन आदेश के तहत कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, जिसके तहत संबंधित शिक्षको के प्रस्तुत जवाब के समाधानकारक नहीं जाए जाने के कारण 4 सहायक शिक्षकों को निलंबित किया गया तथा कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले समस्त शिक्षको का विगत दो माह से वेतन रोका गया है। उन्होंने बताया कि युक्तियुक्तकरण के उपरांत जिले के अधिकाश दूरस्थ अचल में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षको के द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है. फलस्वरूप नियमित रूप से अध्ययन व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया गया है तथा वर्तमान में जिन स्कूलों में शिक्षको की कमी है. उन स्कूलो में जिला खनिज न्यास मद से मानदेय शिक्षा का व्यवस्था किया गया है।

"कोरबा में युक्तियुक्तकरण के बाद निलंबित शिक्षक" कौन हैं?

कोरबा जिले में युक्तियुक्तकरण के बाद नियुक्ति मिलने के बावजूद ज्वाइनिंग नहीं करने वाले 4 सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

"कोरबा में युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग नहीं करने पर क्या कार्रवाई होती है?"

ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है और यदि जवाब समाधानकारक नहीं होता तो उनका वेतन रोका जाता है एवं निलंबन भी किया जा सकता है।

"कोरबा जिले में युक्तियुक्तकरण क्या है?"

युक्तियुक्तकरण एक प्रक्रिया है जिसमें अतिशेष शिक्षकों को शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाता है।

क्या "कोरबा में युक्तियुक्तकरण के बाद वेतन रोकना" सामान्य प्रक्रिया है?

हाँ, ज्वाइनिंग न करने वाले शिक्षकों का वेतन रोकना और कारण बताओ नोटिस जारी करना युक्तियुक्तकरण निर्देशों के तहत की जाने वाली कार्रवाई है।

"कोरबा में युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षक कैसे नियुक्त होते हैं?"

अतिशेष शिक्षकों की ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना आदेश जारी किए जाते हैं, जिनके आधार पर शिक्षक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करते हैं।