Reported By: Satish gupta
,Pragya Singh
कोरिया। CGPSC: कहा जाता है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस कहावत को सचकर दिखाया है प्रज्ञा सिंह ने दरअसल, छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग के आए परिणाम में सिविल जज के लिए प्रज्ञा सिंह का चयन हुआ है। प्रज्ञा मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चैनपुर की रहने वाली है और प्राथमिक शाला डंगौरा में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। इसके पिता सेवानिवृत प्रधानपाठक है।
CGPSC : बता दें कि प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली प्रज्ञा के सिविल जज में चयन से परिवार के साथ-साथ स्कूल में भी खुशी का माहौल है। उनके चयन की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी। उसके चयन से स्कूल के साथी शिक्षकों और बच्चों में भी खुशी है पर स्कूल से जाने का दुख भी है। वहीं खुद प्रज्ञा का कहना है कि इस स्कूल में उन्हें काफी अपनापन मिला है और सभी के सहयोग से वह इस मुकाम को हासिल की है।