Chhattisgarh Home Guard Suspend || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Home Guard Suspend: बैकुंठपुर: पिछले दिनों 3 सितम्बर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि, जिले के नगर सेना के कार्यालय में कुछ लोग जमकर शराबखोरी कर रहे थे। ये सभी जिले के होमगार्ड के ही जवान थे जो एक सरकारी दफ्तर में पार्टी मना रहे थे। IBC24 ने इस पूरे मामले को प्रकाश में लाया था जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया था।
Chhattisgarh Home Guard Suspend: वीडियो के सामने आने के बाद जाँच के आदेश और दोषी सैनिकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई थी। वही अब सरकारी दफ्तर में शराबखोरी करने वाले 6 नगर सेना के जवानों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश जिला सेनानी संजय गुप्ता की तरफ से जारी किया गया है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि, इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Baikunthpur Viral Video :
▶️सरकारी दफ्तर में शराब पार्टी।
▶️नगर सेना के जवान भी पार्टी मे थे मौजूद… #Baikunthpur #ViralVideo #Chhattisgarh @CG_Police pic.twitter.com/N9Kqp3Q0aq— IBC24 News (@IBC24News) September 6, 2025