Reported By: Naresh Mishra
,Education Level in CG. Image Source- IBC24 Archive
जगदलपुरः Education Level in CG: बस्तर संभाग में पिछले 5 सालों में रिकॉर्ड तोड़ 35 हजार बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दी है। सिर्फ बस्तर जिले में पिछले 5 साल में दो हजार बच्चों ने पढ़ाई छोड़ी है, जबकि संभाग के सात जिलों का यह आंकड़ा 35 हजार । अंदरूनी इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता खराब होने के कारण इतनी बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई छोड़ रहे है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी एक बड़ा कारण है।
Read More : Tata Harrier EV: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन लॉन्च होगी Tata Harrier EV, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
Education Level in CG: वहीं शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों का कहना है कि नए सत्र में स्कूलों में प्रवेश के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। शाला त्यागी बच्चों को चिन्हित करने का काम भी विभाग ने शुरू कर दिया। स्कूल में पढ़ाई छोड़ कर होटल और गैरेज में काम करने वाले बच्चों को इस सत्र में प्रवेश कराया जाएगा।
बता दें कि सरकार हर वर्ष अलग अलग योजनाओं के जरिए करोड़ों रुपए शिक्षा के नाम पर खर्च करती है। खासतौर पर आदिवासी बहुल बस्तर में शिक्षा पर हमेशा सरकारों का जोर रहा है, लेकिन सरकारी मशीनरी शिक्षा की गुणवत्ता को मेंटेन नहीं कर पा रही। यहीं कारण है कि स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है।