Tata Harrier EV | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Tata Harrier EV देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। कंपनी समय-समय पर एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च करके बाजार में धूम मचाती रही है। अब एक बार फिर टाटा मोटर्स अपने नए मॉडल्स और दमदार फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Tata Harrier EV को लॉन्च करने जा रही है। जिसकी लॉन्च करने की तारीख भी बता दी है।
Tata Harrier EV आपको बता दें कि टाटा मोटर्स 3 जून को Tata Harrier EV इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जो मार्केट में धमाका कर देगी। यह कार Mahindra XEV 9e और BYD Atto 3 जैसी कारों को तगड़ी टक्कर देगी। कंपनी ने इसी साल जनवरी में ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस किया था और अब 4 से 5 महीने बाद इसे लॉन्च करने जा रही है।
टाटा Harrier EV में LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड DRLs और LED फॉग लैंप्स से लेकर पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड टेल लाइट्स तक सब कुछ हाईटेक मिलने वाला है। SUV के अंदाज़ में यह इलेक्ट्रिक व्हीकल न सिर्फ स्टाइल में दमदार होगी, बल्कि फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं।
Harrier EV में अंदर से पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, 17 इंच अलॉय व्हील्स, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल ऑटोमैटिक एसी, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, हेडलैंप लेवलिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।