Lormi News/ Image Credit: IBC24
लोरमी। Lormi News: छत्तीसगढ़ के लोरमी जिले से एक दिल दहना देने वाली घटना सामने आई है। जहां कोसाबाड़ी गांव में एक मानव खोपड़ी मिली है, जो श्मशान घाट के पास पाई गई। जिसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है।
Lormi News: वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने खोपड़ी को जब्त कर लिया है और जांच के लिए भेज दिया है। यह घटना बहुत ही गंभीर और चौंकाने वाली है और पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इसी गांव में 11 अप्रैल की रात को गांव से 7 वर्षीय एक बच्ची का अपहरण हो गया था। फिलहाल इस मामले में और जानकारी अभी तक नहीं मिली है की ये खोपड़ी इसी बच्ची की है या नहीं।